बिहार सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नयी-नयी योजनाएं लेकर आती रहती है. ऐसी ही बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अभी हाल ही में राज्य सरकार ने ‘छोटी नर्सरी योजना’ (Small Nursery Yojana) की शुरुआत की है. जिससे किसानों को फायदा होगा. सरकार इस योजना पर किसानों को प्रति हेक्टेयर पर 10 लाख तक की सब्सिडी की छूट दे रही है. इस योजना की शुरूआत करने का मकसद है फलों और पौधों की नर्सरी को बढ़ावा देना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना.
योजना का उद्देश्य
बिहार के किसानों का कमाई का सबसे बड़ा साधन कृषि है, लेकिन परंपरागत खेती से किसानों को उतनी आमदनी नहीं हो पाती, वह सीमित रहती है. इसलिए सरकार का मकसद है कि किसान धान-गेंहू की खेती के साथ-साथ बागवानी जैसी योजनाओं से भी जुड़ें. वहीं इसके तहत किसान अपनी जमीन पर फलों की और पौधों की नर्सरी स्थापित कर पौधा उत्पादन में बढ़ोतरी और अपनी आय में बड़ा इजाफा कर सकते हैं.
‘छोटी नर्सरी योजना’ कितनी मिलेगी मदद
सरकार ने इस योजना के लिए 20 लाख प्रति हेक्टेयर राशि की लागत निर्धारित की है. इसमें से आधी रकम मतलब 10 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक की सब्सिडी किसानों व लाभार्थियों को मिलेगी-
-
पहली किस्त के रुप में किसानों को 60 प्रतिशत यानी 6 लाख रुपये दिए जाएंगे.
-
दूसरी किस्त की बात करें तो किसानों को 40% यानी 4 लाख की राशि मिलेगी.
-
किसानों को सब्सिडी की राशि सीधे (DBT) डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेजी जाएंगी.
योजना की शर्तें
जो किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 0.4 हेक्टेयर या 1 हेक्टेयर जमीन होनी चहिए. साथ ही जमीन ऐसी जगह हो सड़क के किनारे जहां पानी जमा होने की समस्या बिल्कुल भी न हो और किसान इस बात का जरुर ध्यान रखें कि सिंचाई व बिजली की भी उचित सुविधा हो. तभी वह इस योजना के पात्र होंगे.
कौन होगा इस योजना का पात्र?
जो आवेदनकर्ता इस योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उनका बिहार के डीबीटी (DBT) पोर्टल पर पंजीकृत होना जरुरी है. साथ ही उनके पास भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र या वैध कागज होने चहिए. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को अप्लाई करने के दौरान जाति प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य है.
कैसे करें आवेदन
-
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदनकर्ता बिहार उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
-
पहले आवेदनकर्ता वेबसाइट पर जाकर छोटी नर्सरी लिंक पर क्लिक करें.
-
उसके बाद सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
-
आवेदन करने के बाद योग्य पाए जाने वाले लाभार्थी ही इस योजना के हकदार होंगे.