बिहार सरकार बागवानी कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने हाल ही में ‘फूल (गेंदा) विकास योजना’ के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है. गेंदा फूल का उपयोग पूजा-पाठ, सजावट और इत्र उद्योग में बड़े पैमाने पर किया जाता है. खास बात यह है कि इसकी मांग सालभर बनी रहती है, जिससे किसानों को स्थायी बाजार मिलता है. इस योजना से राज्य में फूलों की खेती को नई दिशा मिलने और किसानों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है. आगे जाने इस योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी की छूट.
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?
फूल (गेंदा) विकास योजना 2025-26 का फायदा बिहार के सभी 38 जिलों के किसान उठा सकते हैं साथ ही इस योजना में किसानों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही किया जाएगा वहीं इन किसानों को मिलेगा यह लाभ-
-
जिन किसानों के पास अपनी खुद की खेती की जमीन है वह किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
-
किसानों के पास LPC यानि की स्थानीय पहचान प्रमाण पत्र होना और अपडेटेड राजस्व रसीद होनी जरुरी है.
-
जिन किसान भाइयों के पास अपनी खुद की जमीन नहीं है वह एकरारनामा (लीज एग्रीमेंट) के आधार पर भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
कितना क्षेत्र होगा मान्य?
सरकार ने इस योजना के लिए खेती के क्षेत्र की भी सीमा तय की है, जो इस प्रकार है- किसानों के पास न्यूनतम क्षेत्र 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम क्षेत्र 2 हेक्टेयर होना चाहिए यानि की इस योजना का फायदा छोटे और बड़े, दोनों तरह के किसान उठा सकते हैं.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
बिहार सरकार फूल (गेंदा) विकास योजना 2025-26 के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी की छूट दे रही है और साथ ही इस योजना में सरकार ने गेंदा फूल उत्पादन के लिए प्रति हेक्टेयर 80,000 रुपये की इकाई लागत तय की है, जिसके तहत 50 प्रतिशत के रुप में किसानों को 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा.
किसानों को कितना होगा मुनाफा?
-
कम समय में तैयार होने वाली फसल है, जिसका किसानों को अधिक फायदा होगा वह समय से फसल की कटाई करके दूसरी फसल की तैयारी कर सकते हैं.
-
इस फसल की मांग परे साल बनी रहती है यानि की किसान इस फसल की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
-
सरकार किसानों को खेती और परिवहन दोनों में सब्सिडी की छूट दें रही है.
-
किसान भाई इस फसल की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो, गेंदा फूल की खेती बिहार के किसानों के लिए उनकी आय बढ़ाने का बढ़िया जरिया है अगर किसान समय पर इस योजना में अप्लाई करते हैं, तो वह अच्छी कमाई कर सकते हैं.
महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट
महिला किसानों को बिहार सरकार इस योजना ‘फूल (गेंदा) विकास योजना पर विशेष छूट दें रही हैं. इस योजना में सरकार ने 30 प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी विशेष रुप से सुनिश्चित की है, जिससे की महिला किसानों को लाभ होगा और वह इस योजना के माध्यम से अच्छी आय अर्जित कर सकती है.
आवेदन कैसे करें?
बिहार सरकार ने इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा है, जिन किसान बहन, भाइयों को इस योजना में आवेदन करना है वह सरकारी आधिकारिक कृषि/बागवानी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस योजना में उन किसानों को लाभ मिलेगा जो पहले अप्लाई करते हैं यानि योजना का लाभ किसान पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर पा सकेंगे.