Bihar Board Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर एडिमट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं. बोर्ड ने स्कूल अधिकारियों को मैट्रिक एडमिट कार्ड 2023 को 15 जनवरी तक डाउनलोड करने और छात्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
छात्र ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
-
छात्र पहले स्कूल प्रमुख बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
अब होमपेज पर 'बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2023' लिंक पर क्लिक करें.
-
छात्र अब अपना स्कूल कोड, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें, सारी जानकारी भर के सर्च बटन पर क्लिक करें.
-
अब स्क्रीन पर छात्र का एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे उन्हें डाउनलोड करना होगा.
-
एडमिट कार्ड पर स्कूल की मुहर लगाकर छात्रों को वितरित किया जाएगा.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं और मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक आयोजित करेगा. वहीं बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच होंगी. जो उम्मीदवार इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे एग्जाम की पूरी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट्सशीट, देंखे कब होगी आपकी परीक्षा
बता दें कि परीक्षार्थियों को सभी दिन प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. वहीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो सकता है. वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षा अप्रैल या मई 2023 में आयोजित की जाएगी और इसके लिए बोर्ड एडमिट कार्ड अप्रैल-मई 2023 में जारी किया जाएगा.