बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो गया है. जी हां, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसे कैसे और कहां से चेक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
12वीं Result के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट लें सकते हैं.
यहां से भी देख सकते हैं बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
आप चाहें तो इसकी सेकेंडरी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपने बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपके सामने एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा और अगले चरण में क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन कर के सबमिट पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ेंः जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, जानें बड़ा अपडेट
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए इतने अंकों की जरूरत
बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की थी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. बिहार बोर्ड की तरफ से इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य में 1000 सेंटर बनाए गए थे. इसमें लगभग 13.18 लाख छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटर की परीक्षा दी थी.