बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट 2023 की घोषणा जल्द ही कर सकता है. संभावना जताई जा रही है कि 18 मार्च को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. हालांकि, अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा सोशल मीडिया पर कम से कम एक दिन पहले की जाएगी. छात्र इस लेख में सभी नवीनतम अपडेट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड के 12वीं यानी इंटर के रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं यानी मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित कर सकता है.
बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 12वीं कक्षा के रिजल्ट इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग अभी भी जारी है. ऐसे में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा और इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. इस साल, बिहार में लगभग 13.18 लाख छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटर की परीक्षा दी थी.
बीएसईबी बोर्ड परीक्षा परिणामों की तारीख और समय के बारे में अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से एक सार्वजनिक घोषणा भी करेगा. इसके साथ ही परिणामों की घोषणा के लिए, बीएसईबी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा जहां परिणाम से संबंधित डेटा जैसे पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा की जाएगी. इसके तुरंत बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर चेक करने का सीधा लिंक जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, जानें बड़ा अपडेट
बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद फिर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करना होगा.