बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा (BSEB 12th Results 2019) के नतीजे 30 मार्च को जारी कर दिये गए. ये नतीजे दोपहर 1 बजे बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए. इस बार बिहार बोर्ड ने (Bihar Board inter Result) ने सबसे पहले नतीजे जारी कर रिकार्ड बनाया है. लोकसभा चुनाव 2019 के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा पहले हुई थी यही वजह है कि बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम (Bihar Bord Exam Result) पहले आ गया. गौरतलब है कि बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड इस सप्ताह बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे भी जारी कर सकता है. नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard online.bihar.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, मेधा सूची के लिए टॉपर्स को बुला कर इंटरव्यू चल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 में एक बार फिर बेटियों का दबदबा रहा. राज्य के 14 जिलों में बेटियों का रिजल्ट बेहतर रहा. इन जिलों में 90 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रही हैं. वहीं, पांच जिलों में बेटियों का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा. अगर पटना जिले की बात करें तो इंटर परीक्षा में 31 हजार 16 छात्राएं शामिल हुईं थी. जिनमें 25 हजार 238 छात्राएं सफल रहीं. वहीं, छात्रों की बात करें तो कुल छात्र 37 हजार 630 परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 30 हजार 945 को सफलता मिली. इसके अलावा पटना जिले में प्रथम श्रेणी में 12 हजार 217 बेटियों ने जगह बनाई है. भोजपुर जिले में भी बेटों की अपेक्षा बेटियां अधिक सफल रहीं. भोजपुर से कुल 15 हजार 606 छात्राओं में 12 हजार 440 को सफलता मिली. वहीं 24 हजार 563 छात्र में 19 हजार 478 छात्र ही सफल हुए. यह स्थिति कई और जिलों की है.
बता दें कि पिछले साल BSEB ने 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Metric Result) 26 जून 26 2018 को जारी किया था. 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थीं . करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. 10 वीं में 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.