मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. अभी तक जिन किसानों को बिजली की समस्या से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जैसे कि खेतों की सिंचाई समय पर न होना और ऐसे में खेत को भरपूर मात्रा में पानी नही मिलता तो घाटा हो जाता था. पर अब ऐसा नही होगा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई, जिसके बाद किसानों को अब 90% सब्सिडी पर अधिक क्षमता वाले सोलर पंप उपलब्ध होंगे.
किसानों को होगा बड़ा लाभ
सरकार ने किसानों के लिए निर्णय लिया है कि अब किसानों को सिंचाई के लिए स्वीकृत क्षमता से एक लेवल अधिक का सोलर पंप चुनने का मौका मिलेगा जिससे किसान अपनी खेती को और भी बेहतर कर पाएंगे साथ ही फसल से बेहतर मुनाफा भी कमा कर अपनी आय में इजाफा कर सकेंगे.
क्या बदला गया है?
-
इस सरकारी ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जिससे किसानों की अधिक सहायता होगी इस प्रकार-
-
जिन किसानों के पास 3 HP का अस्थायी बिजली कनेक्शन है, वे अब 5 HP सोलर पंप चुन सकेंगे.
-
जिनके पास 5 HP का कनेक्शन है, वह किसान 7.5 HP सोलर पंप लें सकते हैं.
-
इस बड़े बदलाव से किसानों को अधिक जल क्षमता, बेहतर सिंचाई व्यवस्था और बिजली बिल के बोझ से भी राहत मिलेगी.
सब्सिडी संरचना: सिर्फ 10% देंगे किसान
इस योजना के माध्यम से किसानों को यह फायदा होगा की उन्हें 7.5 HP तक के सोलर पंप पर किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10% तक का ही भुगतान करना होगा. बाकी की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में वहन करेगी. यानि किसान इस छूट से अपनी खेतों की सिंचाई और भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे और बिजली की बचत भी जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा.
कौन होंगे पात्र?
किसानों को खेती करते समय हमेशा बिजली जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है, लेकिन अब इस तरह की समस्या नही होगी. इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराएंगी साथ ही इस योजना में जो किसान पात्र होंगे वह इस प्रकार है-
-
अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसान.
-
ऐसे किसान जिनके पास कोई बिजली कनेक्शन नहीं है.
योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार दुवारा इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे किसानों को कई लाभ होंगे और वह आत्मनिर्भर कृषि कर सकेंगे और सरकार का यह कदम ऊर्जा सुरक्षा की दिशा एक सही फैसला है, जिससे लाखों किसानों को होंगे यह फायदे-
-
अब बिजली पंपों को ऊर्जा आपूर्ति पर सरकार का सब्सिडी भार कम होगा.
-
किसान भाइयों को निर्बाध सिंचाई का विकल्प मिलेगा
-
ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का विस्तार होगा.