PM Kisan की 21वीं किस्त का इंतज़ार आखिरकार खत्म, 19 नवंबर को करोड़ों किसानों के खातों में जारी होगी किस्त Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान Gopal Ratna Awards 2025: राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 की घोषणा, डेयरी किसानों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का सम्मान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 November, 2025 2:54 PM IST
किसानों 90% सब्सिडी के साथ मिलेगा 7.5 HP सोलर पंप (Image Source - AI generate)

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. अभी तक जिन किसानों को बिजली की समस्या से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जैसे कि खेतों की सिंचाई समय पर न होना और ऐसे में खेत को भरपूर मात्रा में पानी नही मिलता तो घाटा हो जाता था. पर अब ऐसा नही होगा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई, जिसके बाद किसानों को अब 90% सब्सिडी पर अधिक क्षमता वाले सोलर पंप उपलब्ध होंगे.

किसानों को होगा बड़ा लाभ

सरकार ने किसानों के लिए निर्णय लिया है कि अब किसानों को सिंचाई के लिए स्वीकृत क्षमता से एक लेवल अधिक का सोलर पंप चुनने का मौका मिलेगा जिससे किसान अपनी खेती को और भी बेहतर कर पाएंगे साथ ही फसल से बेहतर मुनाफा भी कमा कर अपनी आय में इजाफा कर सकेंगे.

क्या बदला गया है?

  • इस सरकारी ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जिससे किसानों की अधिक सहायता होगी इस प्रकार-

  • जिन किसानों के पास 3 HP का अस्थायी बिजली कनेक्शन है, वे अब 5 HP सोलर पंप चुन सकेंगे.

  • जिनके पास 5 HP का कनेक्शन है, वह किसान 7.5 HP सोलर पंप लें सकते हैं.

  • इस बड़े बदलाव से किसानों को अधिक जल क्षमता, बेहतर सिंचाई व्यवस्था और बिजली बिल के बोझ से भी राहत मिलेगी.

सब्सिडी संरचना: सिर्फ 10% देंगे किसान

इस योजना के माध्यम से किसानों को यह फायदा होगा की उन्हें 7.5 HP तक के सोलर पंप पर किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10% तक का ही भुगतान करना होगा. बाकी की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में वहन करेगी. यानि किसान इस छूट से अपनी खेतों की सिंचाई और भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे और बिजली की बचत भी जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा.

कौन होंगे पात्र?

किसानों को खेती करते समय हमेशा बिजली जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है, लेकिन अब इस तरह की समस्या नही होगी. इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराएंगी साथ ही इस योजना में जो किसान पात्र होंगे वह इस प्रकार है-

  • अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसान.

  • ऐसे किसान जिनके पास कोई बिजली कनेक्शन नहीं है.

योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार दुवारा इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे किसानों को कई लाभ होंगे और वह आत्मनिर्भर कृषि कर सकेंगे और सरकार का यह कदम ऊर्जा सुरक्षा की दिशा एक सही फैसला है, जिससे लाखों किसानों को होंगे यह फायदे-

  • अब बिजली पंपों को ऊर्जा आपूर्ति पर सरकार का सब्सिडी भार कम होगा.

  • किसान भाइयों को निर्बाध सिंचाई का विकल्प मिलेगा

  • ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का विस्तार होगा.

English Summary: Big relief for farmers: Cabinet approves 7.5 HP solar pumps with 90 Percent subsidy
Published on: 19 November 2025, 11:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now