पंजाब के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है. जी हां, आज से राज्य के किसानों को गन्ने की बकाया राशि मिलेगी. इसका ऐलान खुद कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया है. कृषि मंत्री ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब गन्ने का सीजन आने वाला है. ऐसे में गन्ना किसानों के लिए ये बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है.
दरअसल, पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने चंडीगढ़ में किसान यूनियन दोआबा के मेंबर्स के साथ चर्चा करते हुए कहा कि फगवाड़ा की मेसर्स गोल्डन संधर शुगर मिल लिमिटेड की तरफ से किसानों के रोके गए करीब 72 करोड़ रुपये की बकाया देगी. यह राशि आज यानी सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा स्थित मेसर्स गोल्डन संधर शुगर मिल लिमिटेड की प्रापर्टी को बेचकर मिल के अकाउंट में करीब 23.76 करोड़ रुपये आ चुके हैं.
इसके अलावा कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसानों को ये भी यकीन दिलाया कि इसके लिए मिल प्रबंधकों से भी बकाया राशि वसूली जायेगी. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके तहत सरकार ने फिलहाल मिल मालिकों की निजी प्रॉपर्टी को अटैच करने की कवायद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, क्या है यह जानिएं
इसके साथ ही पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राज्य के सभी किसानों से आग्रह किया है कि किसी भी मुद्दे पर धरना देने से पहले एक बार सरकार से जरूर बातचीत कर लें.
उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. सरकार किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की हर संभव कोशिश कर रही है.