केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर किसानों के हित के लिए कदम उठाए जाते हैं, जिससे करोड़ों किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचता है. इसी कड़ी में एक बार फिर किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है. बता दें कि सरकार ने रबी सीजन के लिए फॉस्फेटिक पोटाश, नाइट्रोजन व सल्फर उर्वरकों के लिए सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.
51,875 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूरी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि “PM श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सीजन 2022-23 के लिए 1 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक फॉस्फेट और पोटाश युक्त उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी, जिसके लिए 51,875 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है.”
उर्वरक |
रुपए / किलोग्राम |
नाइट्रोजन |
98.02 |
फास्फोरस |
66.93 |
पोटाश |
23.65 |
सल्फर |
6.12 |
बता दें कि पिछले खरीफ सीजन के लिए सरकार ने पी एंड के (P&K) उर्वरकों के लिए 60,939.23 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी.
कैबिनेट में हुए बड़े फैसले
केंद्रीय कैबिनेट और CCEA की हुई बैठक में कुल 5 बडे फैसले लिए गए हैं. जिसमें किसानों के लिए 4 उर्वरकों में सब्सिडी दी गई है, जिसके लिए उर्वरकों की अलग- अलग कीमतें तय की गई हैं. सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्रीमंडल ने रबी सीजन 2022-23, यानि की 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2033 तक इन उर्वरकों के लिए सब्सिडी दी जा रही है.
एनबीएस योजना 2010 से है लागू
आपको बता दें कि सरकार द्वारा हर सीजन में एनबीएस योजना के तहत उर्वरकों पर सब्सिडी दी जाती है. एनबीएस योजना वर्ष 2010 में लागू की गई थी. इस रबी सीजन भी सरकार द्वारा नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे पोषक तत्वों पर सब्सिडी प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें: Paddy procurement 2022: सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद 12 प्रतिशत बढ़ा, अब तक किसानों ने की 170.53 लाख टन की बिक्री
एथेनॉल की बढ़ी कीमतें
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक दूसरा फैसला शुगर सेक्टर के लिए लिया गया. जिसके तहत सरकार ने तीन तरह के एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दिसंबर, 2022 से आपूर्ति वर्ष के लिए गन्ने के रस से बनने वाले एथनॉल की कीमत को बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. तो वहीं सी हेवी शीरे से बन रहे एथनॉल की कीमतों को 2.74 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.40 रुपए प्रति लीटर कर दिया है. इसके अलावा बी-हेवी शीरे वाले एथनॉल की कीमत में 1.65 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 60.73 रुपये प्रति लीटर कर दी है. जिसे साफ है कि गन्ना किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.