किसानों की फसलों के लिए प्रमुख मौसमी सीजनों में से एक रबी सीजन की अब कुछ ही समय बाद शुरुआत होने वाली है. ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों के लिए रबी सीजन में सहायता की तैयारी कर रही हैं, ताकि किसानों को रबी सीजन में फसलों की बुवाई को लेकर कोई दिक्कत ना हो. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने किसानों को सिंचाई कार्य में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बड़ी घोषणा की है.
राजस्थान सरकार किसानों को दे रही कृषि बिजली कनेक्शन
राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन देने का काम कर रही है. इसके मद्देनजर राजस्थान सरकार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए 30 सितंबर तक किसानों को बकाया कृषि बिजली कनेक्शन जारी करने का आदेश जारी किया है. यही नहीं अगर ट्रांसफार्मर खराब हो जाए, तो उसे भी तय समय सीमा में बदलने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mushroom Farmer: राजस्थान के इस किसान ने मशरूम से कमाए लाखों, जानिए क्या है राज़?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. इसी दौरान राज्य के ऊर्जा सलाहकार ए.के. गुप्ता ने जयपुर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों से चर्चा की और बजट घोषणा के मुताबिक कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10,906 कनेक्शनों में से 6235 कनेक्शन अभी तक जारी किए जा चुके हैं. वहीं 2570 कनेक्शन ऐसे हैं, जो राइट ऑफ वे या मौके पर ट्यूबवैल नहीं होने की वजह से जारी नहीं किए जा सकें है. बाकी बचे 2101 लम्बित कृषि कनेक्शनों को 30 सितंबर तक जारी करने के लिए ऊर्जा सलाहकार ए.के. गुप्ता ने अधिकारियों को सुझाव दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए सारे आवश्यक सामान उपलब्ध करवा दिए गए है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा करने से आने वाले रबी सीजन में किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा और उन्हें सिंचाई के कामों में मदद मिल सकेगी.