केंद्र सराकर हमेशा ही किसानों को नए साल पर कोई न कोई नया तोहफा देती है. इस बार भी उन्होंने अपने नागरिकों को निराश नहीं किया है. जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानि 1 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त (10th installment) जारी कर दी है.
किसान बनेंगे अधिक सशक्त (Farmers will become more empowered)
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक "यह सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने के संकल्प के अनुरूप है." PMO ने कहा कि इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांफर हो सकेगी.
1.6 लाख रुपये हुए ट्रांसफर (1.6 lakh transferred)
पीएम-किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. जोकि 2,000 रुपये की तीन समान चार-मासिक किश्तों में देय होता है.
फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना में अब तक किसान परिवारों को 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 10th Installment: इस तारीख को बैंक खाते में आएगी 10वीं किस्त
1.24 लाख से अधिक किसानों को होगा लाभ (More than 1.24 lakh farmers will benefit)
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी दिया. जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इसके दौरान प्रधानमंत्री FPO के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं.
कब जारी हुई थी आखिरी क़िस्त (When was the last installment released)
आखिरी किस्त 9 अगस्त 2021 को अगस्त-नवंबर 2021 की अवधि के लिए जारी की गई थी. इस किस्त के तहत 9.75 से अधिक किसान परिवारों को पैसा ट्रांसफर किया गया था.