अगर आप नए साल पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए नए साल पर एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है. बता दें कि नए साल के अवसर पर कई बड़ी ऑटो कंपनियां कुछ कारों पर शानदार छूट दे रही हैं. अगर आप भी कार लेना चाहते हैं, तो आप जल्द कार की बुकिंग शुरू कर दें. तो आइये जानते हैं किन कारों पर क्या-क्या शानदार छूट दी जा रही है.
महिंद्रा ऑल्टरस G4 (Mahindra Alturas G4)
महिंद्रा कंपनी की इस कार पर 2.2 लाख रुपए का भारी कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1.10 लाख रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल सकता है. इसके अलावा 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का ग्रामीण बोनस भी केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए दिया जा रहा है.
रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो डस्टर कार पर 50,000 रुपए की नकद छूट दी रही है. इसके साथ ही MY2021 मॉडल पर 10,000 रूपए MY2020 मॉडल पर 25,000 रुपए की छूट मिल रही है. एमपीवी पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी है. Renault 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का ग्रामीण बोनस भी दे रही है.
मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross)
मारुती कम्पनी की इस पेशकश पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. इसके अलावा मारुति सुजुकी अपने मौजूदा फ्लैगशिप मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.
ये खबर भी पढ़ें: December Big Offer: नए साल से पहले कारों पर 40 से 50 हजार रुपए तक की छूट, जल्द उठाएं इस मौके का लाभ
टाटा सफारी और हैरियर (Tata Safari and Harrier)
टाटा सफारी और हैरियर डीलर स्तर पर स्टॉक और वेरिएंट की उपलब्धता के आधार पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये से 35,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
हुंडई ग्रांड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट है. हैचबैक के सीएनजी वर्जन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है. इसके अलावा कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.