भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मुंबई में रिव्यू मीटिंग की. मीटिंग के दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC World CUP 2023) समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की. बीसीसीआई ने इस बैठक में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ये सभी खिलाड़ी आगामी 35 वनडे मैचों में रोटेट होते रहेंगे.
बता दें कि बीसीसीआई ने शॉटलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर सकता है. वहीं क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि बीसीसीआई ने किन खिलाड़ियों को टॉप 20 में शामिल किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो विश्व कप 2023 में भारत को चैंपियन बनाने का काम करेंगे...
बल्लेबाजों की सूची: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का टॉप 20 में होना पूरी तरह तय माना जा रहा है. क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा बल्ले के साथ कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन करें. वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव पर मिडेल ओवर्स में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तीनों ही बल्लेबाजों का हालिया प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है.
सूर्यकुमार यादव ने हाल में हुई द्विपक्षीय सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. साथ ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टॉप 20 में शामिल किया जा सकता है.
चार ऑलराउंडर्स को टीम में मिलेगी जगह: वहीं ऑलराउंडर्स की बात करें तो चार ऑलराउंडर्स को टॉप 20 में जगह मिल सकती है. क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल निश्चित तौर पर टॉप-20 में शामिल होंगे. अगर इन तीनों में कोई खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर होता है तो वॉशिंगटन सुंदर को टॉप-20 में जगह मिल सकती है.
तीन विकेटकीपर होंगे टीम में शामिल: विकेटकीपरों की बात करें तो केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन का टॉप-20 में रहना तय है. जबकि ऋषभ पंत फिलहाल अभी हदासे के कारण अस्पताल में भर्ती हैं जिसके कारण पंत कई महीनों तक टीम से बाहर रह सकते हैं. अगर पंत टीम में वापसी करते हैं तो संजू सैमसन बाहर हो सकते हैं.
दो फिरकी गेंदबाजों को मिलेगी जगह: फिरकी गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण कुलदीप-चहल की जोड़ी है, जो भारतीय सरजमीं पर विपक्षी टीम के लिए मुसीबत साबित होती रही है. टीम इंडिया का मैनेजमेंट दोनों फिरकी गेंदबाजों को गेम टाइन देना चाहेंगे.
इन तेज गेंदबाजों को मिलेगी जगह: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रामण में टीम मैनेजमेंट छह तेज गेंदबाजों को जगह दे सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टॉप 20 में जगह मिल सकती है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की होगी एकदिवसीय विश्व कप से छुट्टी? जानें क्यों टीम से हुए बाहर
टीम इंडिया के 20 संभावित खिलाड़ी की लिस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.