Bank of Baroda Recruitment 2023: अगर आप बैंक की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए यह एक बेहद अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट और विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.
तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिन 17 मई 2023है. अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर भर सकते हैं.
भर्ती की संख्या
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक ने कुल 157 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.
योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या फिर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्तियां, 212 पदों के लिए करें अभी आवेदन
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 24 साल और अधिकतम 42 साल तक रखी गई है. आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है. आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 के बेसिस पर की जाएगी. इसकी अधिक जानकारी और योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें.
चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उन सभी का ऑनलाइन आवेदन के बाद निर्धारित दिनांक को ऑनलाइन टेस्ट होगा, इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कसन एवं इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
अब इस वेबसाइट के होम बटन पर आपको क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
वेबसाइट में निर्धारित किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें और फिर इसके बाद शुल्क जमा कर दें. फॉर्म भरने के बाद इसकी एक प्रतिलीपि भविष्य के लिए निकाल कर रख लें.