जुलाई महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं और फिर इसके बाद अगला महीना अगस्त का शुरू हो जाएगा. अगर आप अगले महीने अपने बैंक से जुडें किसी काम को समय पर पूरा करना चाहते हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें. ताकि आपका कार्य समय पर पूरा हो सके. दरअसल, अगस्त के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त के माह में कुल 14 दिनों तक बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे. बता दें कि बैंक की यह छुट्टी जो हम आपको बताने जा रहे हैं, यह लगभग देशभर के सभी बैंकों (Banks) में होगी. इसमें रविवार व अगस्त महीने में आने वाले त्योहारों की छुट्टी (Festival Holiday) भी शामिल है. इसलिए बैंक से जुड़े कामों में देरी से बचने के लिए अपना शेड्यूल पहले ही तय कर लें. तो आइए अगस्त में किस दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी पूरा लिस्ट जानते हैं.
अगस्त माह में बैंक छुट्टी की लिस्ट (List of Bank Holidays in August)
6 अगस्त (रविवार)
8 अगस्त (मंगलवार): तेंदोंग लो रम फात-सिक्किम में बैंक बंद
12 अगस्त (महीने का दूसरा शनिवार/ Second Saturday)
13 अगस्त (रविवार)
15 अगस्त (मंगलवार): स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (बुधवार): पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त (शुक्रवार): श्रीमंत शंकरदेव की तिथि- असम के सभी बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त (रविवार)
26 अगस्त (चौथा शनिवार)
27 अगस्त (रविवार)
28 अगस्त (सोमवार): ओणम, जो कि केरल का प्रसिद्ध त्योहार है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की सरकार ने बढ़ाई सैलरी!
30 अगस्त (बुधवार): रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)
31 अगस्त (गुरुवार): श्री नारायलण गुरु जयंती, पंग-लबसोल त्योहार. इस दिन देशभर के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे.