बलिया, कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया बैठक में नलकूप विभाग के अधिशासी अधिकारी का अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति किया तथा एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिया बैठक में किसानों ने मंडी में मक्का क्रय केंद्र खोलने की मांग रखी इसपर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला विपणन अधिकारी से जानकारी ली। डिप्टी एआर एम ने बताया जिले में वर्तमान समय में दो मक्का क्रय केंद्र संचालित है। इस पर डीएम ने शहर से सटे पारिखरा मंडी में एक नया मक्का क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिया।
सिंचाई के मुद्दे पर किस ने बताया कि इस समय बिजली की आपूर्ति रात में हो रही है। जबकि दिन में लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति की आवश्यकता है ताकि गेहूं की सिंचाई दिन में की जा सके। इसपर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया की रात की बिजली आपूर्ति समान ही दिन में व्यवस्था भी व्यवस्था करें। कुछ किसानों ने नहर विभाग को पानी रोकने पर आपत्ति दर्ज की इस पर डीएम ने इस पर डी, एम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण करके समाधान करने का निर्देश दिया।
किसानों ने,मोथा, चक्रवात से फसलों को हुए नुकसान के लिए शासन स्तर पर मुआवजा देने तथा जिले में मसूर क्रय केंद्र बनाए रखने की मांग रखी कुछ किसानों ने गन्ना विभाग पर आपत्ति दर्ज कराई घोसी चीनी मिल में विक्रय की अनुमति दिए जाने की मांग की इस पर डीएम ने तुरंत तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा उन्होंने नलकूप विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत नलकूप टेबल ऑपरेटर की सूची तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराये। जरा विपणन अधिकारी अखिलेश सिंह ने धान क्रय केंद्र के संबंध में सत्यापन की स्थिति में बताया कि अब तक जिले में लगभग 11000 किसानों का धान का सत्यापन किया जा चुका है डीएनए किसानो ने की समस्या सुनकर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्या जल्द से जल्द हल करें।
बैठक में डीएम ने के समक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के तहत वर्ष 2024 वह 25 की भौतिक व द्वितीय प्रगति तथा वर्ष 2025 और 26 में प्रस्तावित कार्य योजना का अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी बी,आर,सी केंद्र पर शिक्षकों को मीलेट्स प्रशिक्षण दिए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि संबंधी समस्यधिकारी इस मौके पर बहूत से प्रगतिशील किसान एवं जागरूक किसान मौजूद रहे।
लेखक -रबीन्द्र नाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तरप्रदेश।