Ayushman Bharat Yojana Update: महंगाई के इस दौरा में सस्ते मेडिकल इलाज को लेकर दिल्लीवासियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिल्ली की जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ केंद्र और राज्य स्तर पर अलग-अलग प्राप्त होगा. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत निर्धारित इलाज खर्च केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों हिस्सों में विभाजन किया जाएगा, जिसके तहत केंद्र से 60% और राज्य से 40% तक की सुविधा प्राप्त होगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को करीब पांच लाख तक बीमा करवा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 6.5 लाख परिवारों के लिए फंड देने की सुविधा के साथ-साथ ‘आयुष्मान भारत योजना’ का भी लाभ सही समय पर पहुंचाने पर काम कर रही है. बताय जा रहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच 5 अप्रैल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Scheme) के समझौता होगा.
दिल्ली में कब से लागू होगी ‘आयुष्मान भारत योजना’?
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए 18 मार्च को इस समझौते पर साइन किया जाना था, लेकिन किसी कारणवंश से नहीं हो पाया. इसलिए इस कार्यक्रम को अब 5 अप्रैल तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. एक बार दिल्ली में केंद्र सरकार की यह स्कीम लागू हो जाए, तो दिल्ली की जनता आयुष्मान भारत एप और पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इन्हें मिलेगी सस्ते इलाज की सुविधा
अनुमान है कि आयुष्मान भारत योजना में दिल्ली के 70 साल से अधिक उम्र के करीब दस लाख बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी और साथ ही दिल्ली के लगभग 6 लाख गरीब परिवारों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा. फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से इस स्कीम को लेकर किसी तरह की कोई खास अपडेट जारी नहीं की गई है.
इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत 93 अस्पताल पंजीकृत किए जाएंगे, इनमें से 11 अस्पताल केंद्र सरकार के अंतर्गत होंगे और 82 निजी अस्पताल शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने में 33 नए अस्पतालों को इस सुविधा के लिए पंजीकृत किया गया है. वही, दूसरे राज्यों के लाभार्थी दिल्ली के इन अस्पतालों में इलाज करा सकते थे, लेकिन अब दिल्ली के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
लेखक: रवीना सिंह