सिर्फ 1.33 लाख में पाएं सुपर सीडर! सरकार दे रही है 1.20 लाख रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन खुद का बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका! राज्य सरकार दे रही ब्याज पर 8% सब्सिडी, जानें पूरी योजना वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में ‘डायलॉगनेक्स्ट’ सम्मेलन का आयोजन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 October, 2023 6:00 PM IST
प्रदेश सरकार लगा रही 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

मानसूनी कृषि पर आधारित भारत की खेती के लिए मौसस्म की जानकारी किसानों को होना बहुत जरूरी हो जाता है. कई बार तो किसान वेदर अपडेट के अनुसार ही अपनी फसलों की बुआई और कटाई को शुरू करते हैं. लेकिन अगर यह जानकारी समय पर नहीं हो पाती है तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को मौसम की जानकारी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

दरअसल राज्य सरकार ने प्रदेश में 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए सरकार ने 142.16 करोड़ का बजट भी पारित कर दिया है.

मौसम की जानकारी से रूबरू रहेंगे किसान

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने की घोषणा की है. सरकार के इस निर्णय के बाद किसानों को मौसम संबंधी जानकारी को लेकर परेशां नहीं होना पड़ेगा. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने के बाद किसानों को मौसम से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त करना आसान हो जायेगा. अब पूर्वानुमान के आधार पर किसान अपनी फसलों के चक्र का निर्धारण भी कर पाएंगे. फसलों को मौसम के चलते होने वाले नुकसान से भी अब किसानों को राहत मिलने के आसार हैं.

सटीक जानकारी के लिए लग रहे डॉपलर वेदर रडार

मौसम की ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी और पूर्वानुमान के लिए सरकार ने डॉपलर वेदर रडार लगाने की योजना भी तैयार की है. इन सभी रडार को राज्य सरकार लखनऊ, अलीगढ़, झांसी और आजमगढ़ में लगाएगी. इसके लिए बजट में 26.12 करोड़ की घोषणा हुई है. यह प्रदेश में आने वाले तूफ़ान, बबंडर, हवा कि गति आदि गतिविधियों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में होगी किसानों से मन की बात, वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे किसान, पढ़ें पूरी खबर

हर साल होता था बड़ा नुकसान

मौसम की सही जानकारी न होने के कारण हर साल किसानों को बहुत से नुकसान उठाने पड़ते थे. लेकिन ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के लग जाने के बाद किसानों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल ये सभी मशीनें मौसम के पूर्वानुमान की सूचना की जानकारी के लिए स्थापित की जा रही हैं. जिसके आधार पर किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकेंगे. प्रदेश सरकार इसके लिए सरकार ने लगभग 165 करोड़ के बजट को दो भागों में विभाजित कर आवंटित करने की घोषणा की है. 

English Summary: automatic weather station UP government announced budget crop protection
Published on: 14 October 2023, 06:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now