Auto Expo 2023 Latest Update: ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो चुका है. कोरोना की वजह से तीन साल के अंतराल के बाद ऑटो एक्सपो की वापसी आज बुधवार, 11 जनवरी से हो गई है. ये ऑटो एक्सपो का 16वां संस्करण है.
इस बार ऑटो एक्सपो 2023 को दो संस्करण में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया है. इसमें प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो को आयोजित किया गया है. ये एक्सपो 18 जनवरी तक चलेगा. फिलहाल ऑटो एक्सपो 2023 11 जनवरी और 12 जनवरी को मीडिया पर्सन्स के लिए खुला हुआ है. लेकिन 13 जनवरी से इस शो के दरवाजे सभी के लिए खोल दिए जाएंगे. इसमें 13 जनवरी को सिर्फ बिजनेस क्लास के लोग ही जा सकेंगे. 14 तारीख से यहां आम लोगों की एंट्री होगी. हालांकि लोग इस ऑटो एक्सपो का मजा मुफ्त में नहीं ले सकेंगे, बल्कि इसके लिए उन्हें कुछ शुल्क देकर टिकट लेनी होगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जानते हैं...
Auto Expo 2023 की टाइमिंग
अगर ऑटो एक्सपो 2023 में टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. ये प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे शुरू होगा. लेकिन हर रोज इसके खत्म होने की टाइमिंग अलग-अलग तय की गई है.
-
13 जनवरी- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक (बिजनेस क्लास के लोगों के लिए)
-
14 और 15 जनवरी- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
-
16 जनवरी और 17 जनवरी- सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक
-
18 जनवरी- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
बता दें कि इस एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले और हॉल में एंट्री क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद कर दी जायेगी.
Auto Expo 2023 के लिए टिकट के दाम
Auto Expo 2023 में जाने के लिए हर रोज के टिकट के दाम भी अलग-अलग तय किए गए हैं. Auto Expo 2023 में 5 साल की उम्र से छोटे बच्चों की एंट्री मुफ्त होगी यानी इन्हें कोई टिकट नहीं लेना होगा. ये निम्नलिखित हैं-
-
इसमें अगर आप 13 जनवरी को जाते हैं तो आपको टिकट खरीदने के लिए 750 रुपये खर्च करने होंगे.
-
14 जनवरी और 15 जनवरी को आपको 475 रुपये का टिकट लेना होगा.
-
वहीं 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे.
नोट- हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में दिखा पावरफुल गाड़ियों का जलवा
Auto Expo 2023 के लिए कहां से खरीदें टिकट
ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आप टिकट Book My Show के जरिए बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ मेट्रो स्टेशन्स से भी टिकट खरीद सकते हैं. ये मेट्रो स्टेशस निम्नलिखित हैं-
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन
हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन
नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन