आज भारतीय रेलवे ने अनेक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यह उन रेलवे यात्रियों के लिए दुख भरी खबर है जिन्होंने आज 17 मई से ट्रेन से कहीं जाने का प्लान किया था और ट्रेन का टिकट ले लिया था.
गोंडा से लखनऊ रूट पर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) समेत 84 ट्रेनें 17 मई से 8 जून तक कैंसिल कर दी गई हैं. ट्रेनों के रदद् होने की वजह से पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं. हालांकि, रेलवे ने उन सभी यात्रियों के टिकट के रुपए वापस की घोषणा की है. इसके साथ ही पहले से यात्रा का प्लान बना चुके यात्रियों को हुई असुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (Eastern Railway) ने खेद भी जताया है.
ट्रेनें कैंसिल करने के कारण
इन ट्रेनों के रदद् करने के पीछे यह वजह बताई गई है कि गोंडा में 4 साल से रुके हुए गोंडा यार्ड की इंटरलॉकिंग के काम को पूरा करना है. इस इंटलॉकिंग के कार्य के दौरान जिन ट्रेनों का समय निर्धारित है, उन्हें निरस्त किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों की उनके समय पर आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है. बहुत सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. देश में कोयले की किल्लत को भी इसके लिए उत्तरदायी ठहराया जा रहा है.
17 मई से 8 जून तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा यार्ड की इंटरलॉकिंग का चार साल से रुका हुआ काम पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 84 ट्रेनों को निरस्त किया है. इससे दिल्ली, मुंबई और बिहार की लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गोंडा यार्ड को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद इसकी इंटरलकिंग का काम 17 मई से शुरू होगा. इसके रोड मैप को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. 8 जून तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिन यात्रियों ने पहले से ही टिकट बुक कराया है, उनका पूरा किराया वापस किया जाएगा. इससे यात्रियों को जहां 23 दिन तक दिक्कत उठानी पड़ेगी. वहीं रेलवे को नुकसान भी होगा, लेकिन गोंडा में यार्ड की इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होने के बाद बहराइच और बलरामपुर से आने वाली ट्रेनों को अब गोंडा में बेवजह रुकना नहीं पड़ेगा. वे सीधे आगे रवाना की जा सकेंगी. गोंडा रेलवे यार्ड की इंटरलॉकिंग का कार्य आरंभ होने से गोंडा, बहराइच और बलरामपुर जनपद के करीब सवा करोड़ लोगों को सीधे तौर से लाभ मिलेगा.
रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में नाराजगी
यात्री रेलवे के इस निर्णय से नाराज हैं. ट्रेनों के निरस्त होने से गर्मी की छुट्टियों के लिए पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रा की सारी प्लानिंग फेल होने से यात्री स्टेशन पर इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि गर्मी की छुट्टी से पहले ट्रेनों को निरस्त करने की क्या जरूरत थी. ये काम लॉकडाउन के समय पूरा करना चाहिए था. लोगों को पहले ही बड़ी मुश्किल से रिजर्वेशन मिल पाता है. ऐसे में ट्रेन कैंसिल करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Crop Advisory: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें इसमें क्या है खास
17 मई को कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है:
रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची की जांच करने का तरीका यहां दिया गया है enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
चरण 1: यहां जाएं: https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ और यात्रा की तारीख चुनें enquiry.indianrail.gov.in/mntes/)
चरण 2: स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें और रद्द की गई ट्रेनों पर क्लिक करें
चरण 3: समय, मार्गों और अन्य विवरणों के साथ ट्रेनों की सूची देखने के लिए रद्द प्रकार में पूरी तरह से विकल्प चुनें.
चरण 4: स्रोत परिवर्तित ट्रेनों की सूची देखने के लिए आंशिक रूप से विकल्प चुनें.
चरण 5: शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.