कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी एमटीएस (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (MTS and Havaldar recruitment 2023) परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस भर्ती के इच्छुक हैं तो SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
तिथि
इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 26 से 28 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकते हैं.
रिक्तियां
एमटीएस में कुल 1198 और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए कुल 360 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किया जायेगा.
आयु सीमा
राजस्व विभाग में एमटीएस और हवलदार के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है. CBIC (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है.
शुल्क
इसमें आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इस भर्ती में महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PWD) और पूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इसके समकक्ष होनी चाहिए. कर्मचारी चयन आयोग का काम भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना है.
आवेदन की प्रक्रिया
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर अप्लाई पर क्लिक करना होगा. अब वहां पर लिखे एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करें और अपनी तमाम जानकारियां वहा पर भर दें. इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें. आप भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए इस फार्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.