किसानों के लिए वरदान बनी हाइब्रिड गाजर ‘हिसार रसीली’, कम समय में मिल रहा है अधिक मुनाफा, जानें खेती का तरीका और विशेषताएं कृषि ड्रोन खरीदने पर मिलेगा 3.65 लाख रुपए तक का अनुदान, ऐसे उठाएं राज्य सरकार की योजना का लाभ, जानें डिटेल खुशखबरी! LPG गैस सिलेंडर में हुई भारी कटौती, जानें कहां कितने रुपए हुआ सस्ता किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 24 July, 2021 11:34 AM IST
Farmer

एपीडा की मदद से लद्दाख को जैविक क्षेत्र बनाने की दिशा में काम चल रहा है. जिसको लेकर एपीडा ने लद्दाख में एक बैठक भी की है. इसके अलावा, यहां से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने, किसानों के साथ-साथ उद्यमियों की आय में बढ़ोतरी के लिए एपीडा, राज्य क्षेत्र के बागवानी, वाणिज्य एवं उद्योग विभागों और उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान के अधिकारियों के साथ मिलकर एक व्यापक कार्य  योजना तैयार की जा रही है.

किसानों से बातचीत करने को तैयार कृषि मंत्री

दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी अपनी मांगों पर कायम हैं. उनका साफ कहना है कि बिना किसी समझौते के केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. अब ऐसे में कृषी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत करने को कहा है. वहीं सरकार की तरफ से ये भी सुझाव दिया गया है कि कुछ छोटे ग्रुप बनाए जा सकते हैं जो कृषि कानूनों के एक-एक क्लॉज पर विस्तार से बातचीत करेंगे.

सुपर सीडर मशीन है, पराली की समस्या का हल

किसानों को धान के बाद गेंहू की बुवाई के लिए बार-बार जुताई करनी पड़ती है, ऐसे में सुपर सीडर मशीन ने किसानों की इस समस्या का हल कर दिया है. अगर आप सुपर सीडर मशीन से धान की कटाई करते हैं, तो आपको पराली जलाने की ज़रूरत नहीं होगी, यह पराली की मौजूदगी में ही गेहूं की बुवाई की करेगी. जिससे उत्पादन भी अधिक होगा और पर्यावरण प्रदूषण साथ ही जल का संचयन भी आसानी से किया जा सकेगा.

हाइड्रोपोनिक्स के बाद आई एक्वापोनिक्स फार्मिंग

देश में हाइड्रोपोनिक्स और एक्वा कल्चर जैसी खेती की आधुनिक तकनीकों के बाद अब एक्वापोनिक्स फार्मिंग के प्रति भी किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. इस तकनीक को अपनाकर पानी की सतह पर सब्जियां और निचली सतह पर मछली पालन करना संभव है. जिसके चलते बिहार के भोजपुर में पहला एक्वापोनिक्स फार्म तैयार हो रहा है, जो कि इसी साल अगस्त महीने में शुरु हो जाएगा.

उत्तराखंड में 13 करोड़ में बनेगा बागवानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

उत्तराखंड में बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. इस सेंटर के लिए प्रदेश सरकार ने 13 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. बता दें कि चौबटिया सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस में सेब और अखरोट की नई प्रजाति विकसित करने के साथ ही किसानों को प्रशिक्षण व अन्य सभी सुविधाएं दी जाएगी.

माइक्रो इरिगेशन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के किसान कम से कम पानी का इस्तेमाल करते हुए अच्छी पैदावार लें इसलिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि माइक्रो इरिगेशन के लिए किसान फव्वारा, पाइप लाइन या ड्रिप सिस्टम अपना सकते हैं. जिन पर राज्य सरकार की ओर से 85 फीसदी का अनुदान भी दिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने पौधा प्राधिकरण भवन का किया शिलान्यास

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्लांट अथॉरिटी भवन का शिलान्यास कर आधारशिला रखी। भव्य शिलान्यास के अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पौधा प्राधिकरण भवन‌ के माध्यम से किसानों के अधिकारों की रक्षा की जा रही है। इससे किसान अपनी पारंपरिक किस्मों और उनके द्वारा उत्पादित किसी अन्य किस्म के बीजों पर अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।

मीनाक्षी लेखी की कृषि कानून पर विवादास्पमद टिप्पणी

कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि वे किसान नहीं हैं. इसका संज्ञान भी लेना चाहिए, ये आपराधिक गतिविधियां हैं साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में पॉलिटिकल एजेंडे को धार दी जा रही है

24 जुलाई को आयोजित होगा 'फार्मर द ब्रांड’

‘कृषि जागरण’ सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए देश के सभी किसानों तक उनकी बातों, समस्याओं और समाधान को पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है इन्ही में से एक है 'फार्मर द ब्रांड’ प्रोग्राम जो 24 जुलाई को कृषि जागरण' के Statewise FACEBOOK Pages पर LIVE होगा जिसमें कई प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.

English Summary: APEDA takes initiative to make Ladakh a biological zone
Published on: 24 July 2021, 11:37 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now