उन सभी मछली पालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिन्होंने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है. ऐसे मछली पालकों को पुरुस्कार देने का ऐलान भी किया गया है. मत्स्य पालकों को हमेशा से ही उनके क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. सरकार की तरफ से भी कई ऐसी योजनाएं क्रियान्वित गई हैं, जो मत्स्य पालकों के लिए सहायक साबित होती हैं. वहीं, मछली पालकों को पुरुस्कार दिए जाने के ऐलान के बाद उन सभी मछली पालकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, जिन्होंने निसंदेह अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है. इस लेख में पढ़ें अगर आप मत्स्य पालन के क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो कैसे इस पुरुस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार देने वाली है पुरस्कार
दरअसल, मत्स्य पालकों के लिए पुरस्कार का ऐलान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. सरकार की तरफ से उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछली पालकों को श्रीमती बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार और 1 लाख रूपए की राशि प्रदान करने का ऐलान किया गया है.
ऐसे कर सकते हैं आप आवेदन
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि इस पुरुस्कार के लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा आवेदन जारी किए गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.मत्स्य पालक आगामी 31 अगस्त तक पुरुस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिएं , कौन कर सकता है आवेदन
मत्स्य पालक इस पुरुस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को पात्रता की निम्न शर्तों को पूरा करना जरूरी है -
-
1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक मत्स्य पालक का उत्कृष्ट प्रदर्शन अनिवार्य है, अन्यथा वह पुरुस्कार के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
-
मत्स्य पालक का छत्तीसगढ़ का होना अनिवार्य है. यह पुरुस्कार महज छत्तीसगढ़ के मत्स्य पालकों के लिए ही हैं.
कहां कर सकते हैं आप आवेदन
मत्स्य पालक छत्तीसगढ़ मत्स्य पालन विभाग में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अगर आप इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना है, तो इसके लिए आप विकासखण्ड स्तर पर मत्स्य निरीक्षक, सहायक मत्स्य अधिकारी से संपर्क प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर खबर से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए...कृषि जागरण.कॉम