अमेरिका से दिल दहला देने वाली खबर आई है. अमेरिका में एक ट्रक के अंदर 46 शव बंद मिले हैं. यह खबर अमेरिका के टेक्सास शहर की है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक रोड किनारे खड़ा था, जब इसकी जांच स्थानीय अधिकारियों ने की, तो वो इतने लोगों के शव को देखकर भौचक्का रह गए.
ट्रक में मिले 100 से अधिक लोग
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रोड किनारे खड़ी ट्रक में ठूंस-ठूंसकर कर 100 से अधिक लोगों को भरा गया था, जिनमें से 46 लोगों की लाशें बरामद की गई हैं और 16 लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद वहां के स्थानीये लोगों में डर बना हुआ है.
कैसे हुई इन 46 लोगों की मौत?
खबरों के मुताबिक, ज्यादा गर्मी की वजह से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और इसमें बैठे लोग लू यानी हीट स्ट्रोक के शिकार हो गए.
ट्रक कहां जा रही थी?
अमेरिका के टेक्सास शहर में मिलने वाला 18 पहियों वाला ये ट्रक टेक्सास से चलकर सैन एंटोनियो की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि ये ट्रक अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था.
मरने वाले लोग कौन थे?
ट्रक में मरने वाले लोग प्रवासी बताये जा रहे हैं.मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार, ये मामला अमेरिका में प्रवासियों के चोरी-छिपकर घुसने का लग रहा है. कहा जा रहा है कि ये लोग छिपकर मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
ये ट्रक दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़कों पर मिला, जहां ये ट्रक मिला है, वो अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर से 250 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.