अमेज़न पर ऑनलाइन शौपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. जी हाँ 3 मई से लेकर 8 मई तक अमेजन पर समर सेल 2022 लाइव है. जिसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और डिज़ाइनर कपड़ों पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है.
तो अगर आप भी इस समर सेल 2022 का आनंद उठाना चाहते हैं तो जल्द ही अमेजन पर ऑनलाइन शोपिंग स्टार्ट कर दें. तो चलिए जानते हैं शानदार ऑफर के बारे में विस्तार से.
वनप्लस 9 प्रो 5जी (OnePlus 9 Pro 5G)
बात करते हैं one plus smart phone की, अमेजन समर सेल 2022 में OnePlus 9 Pro 5G 8GB + 128GB मॉडल 47,999 रूपए की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्मार्टफोन खरीदने पर अतिरिक्त 5% की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
अमेजन समर सेल 2022 (amazon summer sale 2022) में OnePlus 9 Pro 5G पर अच्छी कीमत पर बिक रहा है. इसके साथ ही यह फ़ोन एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज जैसी तमाम फीचर्स हैं. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Xiaomi 11t प्रो 5g (Xiaomi 11t Pro 5g)
अमेजन समर सेल 2022 (Amazon Summer sale 2022) में Xiaomi 11T Pro 5G का फ़ोन 37,999 रूपए की कीमत पर बिक रहा है. इसके साथ ही ग्राहक को स्मार्टफोन की खरीद पर करीब 1000 रुपये तक के कूपन भी दिया जा रहा है. इसके आलावा ग्राहक यदि कार्ड से भुगतान करता है तो उसे फ्लैट 5000 रुपये तक की छूट दी जा रही है साथ ही एक्सचेंज ऑफ़र पर भी भारी छूट दी जा रही है.
इसे पढ़िए - Amazon दे रहा क्रिसमस पर शानदार ऑफर्स, जाने किन चीज़ों पर मिल रही कितनी छूट
रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11)
अमेज़न समर सेल 2022 के दौरान Redmi Note 11 के 4GB + 64GB वैरिएंट को 12,999 रुपये में बेच रहा है, साथ ही 1,250 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1000 रुपये का आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड छूट आपको अधिक बचत करने में मदद कर सकता है.
एप्पल आईफोन 13 (Apple I phone 13)
अमेज़न समर सेल 2022 पर Apple iPhone 13 67,900 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. इसके आलावा ग्राहक को अतिरिक्त कार्ड छूट और एक्सचेंज ऑफर जैसी शानदार ऑफ़र दिए जा रहे हैं.
एक्सचेंज ऑफर पर छूट (Discount On Exchange Offer)
वहीँ बात दें ग्राहक अपने एसबीआयी क्रेडिट कार्ड के जरिए स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर अतिरिक्त छूट पा सकता हैं. साथ ही, यदि आप मासिक किश्तों में डिवाइस खरीदने की योजना बना रहे हैं तो नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प आपको ब्याज राशि बचाने में मदद कर सकता है.