श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए आज बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों के साथ जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए यात्रा प्रारंभ की.
इस यात्रा को खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्री निवास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
अमरनाथ यात्रा की दो सालों बाद हुई शुरुआत
बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में लगभग 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहें. इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया. कोरोना महामारी की वजह से बीते 2 सालों से अमरनाथ यात्रा बंद थी. अब जाकर दो सालों बाद यात्रा फिर से पहले की तरह शुरु कर दी गई है.
सुरक्षा के किए गए फुलप्रूफ इंतजाम
जैसा की हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है और इस बार अनुमान है कि दो साल बाद यात्रा की शुरुआत होने की वजह से भीड़ और ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में केंद्र सरकार ने इस यात्रा के लिए सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2022: इस दिन से शुरू होने जा रही है रथ यात्रा, पढ़े इस बार क्या है ख़ास!
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका है. बता दें कि यात्रा की शुरुआत से पहले लश्कर ने धमकी दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसमें CRPF के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों के सुरक्षा में 24 घंटे तैनात हैं.