आम जनता को सरकार की तरफ से फ्री राशन की सुविधा (Free Ration Facility) मिलती है. ताकि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद हो सके. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार के दिन राशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट जारी की है. दरअसल, राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य की सभी राशन की सरकारी दुकानों पर राशन (Ration at Government Shops) के अलावा अन्य जरूरी सामान भी उचित दर पर उपलब्ध होंगे.
राशन की दुकान पर मिलेंगे यह जरूरी सामान
अब आम नागरिक को राशन की दुकान पर गेहूं-चावल और चीनी के अलावा, तेल, घी, नमकीन, पैक किए सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (हॉजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट, वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक की पानी वाली पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री आदि सामान भी मिलेंगे. ये ही नहीं अब आपको राशन की दुकान पर हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी दिया जाएगा.
राज्य में खुलेंगी अन्नपूर्णा मॉडल दुकान
मिली जानकारी के मुताबिक, राशन की दुकान पर ये सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का मकसद है कि राशन की दुकानों की आय में बढ़ोतरी हो सके. इसके लिए सरकार राज्य में नई मॉडल दुकान खोलने की भी तैयारी कर रही है. ताकि लोगों को काम के साथ रोजमर्रा के सामान भी आसानी से मिल सके.
बता दें कि इसके लिए सरकार अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों (Annapurna Model Shops) का निर्माण करेगी. जोकि ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर बनेंगी. बताया जा रहा है कि फिलहाल बरेली मंडल में लगभग 52 अन्नपूर्णा मॉडल दुकानें तैयार हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली बीज, किसानों को हो सकता है बड़ा नुकसान, सात लोग गिरफ्तार
अन्नपूर्णा राशन की दुकानें और जन सुविधा केंद्र एक साथ चलाने की तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में अन्नपूर्णा राशन की दुकानें और जन सुविधा केंद्र (Public Welfare Center) एक साथ चलाने की तैयारी कर रही है. ताकि दुकानों व केंद्रों की सुविधा का लाभ व्यक्ति उठा सके. सरकार के द्वारा इस केंद्रों में जन सुविधा केंद्र, जनरल स्टोर, किसी भी तरह के बिल, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर, पीएम वाणी वाईफाई, अग्निशमन यंत्र, ई-स्टाम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम आदि सुविधाएं मिलेंगी.