All India Farmers Fair and Agro Industrial Exhibition: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में आज 18 अक्टूबर से तीन दिवसिय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जहां पर कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े सभी विज्ञान केंद्रों और विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए. यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा.
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में आज 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जहां पर कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े सभी विज्ञान केंद्रों और विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए.
कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में तीन दिवसीय कार्यक्रमपत्रिकाओं के बारे में वीसी कृष्णकुमार सिंह के साथ कृषि जागरण ने की बातचीत
इस मेले में के माध्यम से किसानों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया कि इस मेले में गोलू-2 उन्नत नस्ल का भैंसा और डॉग शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. वहीं कृषि मेले का उद्देश्य किसानों की समस्या का निपटान करना भी है.
इसके अलावा फल -फूल , सब्जी, नई तकनिक को आगे लाने के लिए यह मंच प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा बुधवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस मेले का निरिक्षण करेंगे.
सफेद बटन मशरुम व कंपोस्ट बैग का स्टॉलएफ. पी. ओ द्वारा निर्मित जैविक उत्पाद
वीसी कृष्णकुमार सिंह कृषि मेले का जायजा लेते हुए
मेले में बैठे किसान
English Summary: all india farmers fair and agro industrial exhibition Three day program launched at Sardar Vallabhbhai Patel Agricultural University
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।