मध्य प्रदेश के किसानों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने खरीफ फसलों को लेकर एग्रोमेट एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरी जानकारी दी है.
इस एडवाइजरी की वैधता 29 जून 2022 से 03 जुलाई 2022 तक की है. ऐसे में राज्य के किसानों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए General Advisory
मौसम के संभावित पूर्वानुमान के अनुसार इस समय खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर लें. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून शुरू हो गई है. इसलिए किसानों को चाहिए की सोयाबीन, अरहर, तिल, मक्का आदि खरीफ फसलों की बुवाई शुरू करें. बुवाई पंक्तियों में किया जाना चाहिए. बुवाई से पहले बीजोपचार अवश्य कर लें.
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल विशेष सलाह (Crop Specific Advisory For Madhya Pradesh farmers)
मूंग - मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस समय मूंग की फसल काट लें और इसे थ्रेसिंग फ्लोर पर रखें और थ्रेसिंग के लिए सुखाएं.
ये भी पढ़ें: MP Crop Advisory: किसान ध्यान दें, फसलों को लेकर मौसम विभाग ने जारी की जरूरी एडवाइजरी
अरहर- अरहर की बुवाई के लिए सिंचित क्षेत्रों में उन्नत किस्म जैसे-ICPL.88039, पूसा 2001, पूसा 2002 और पूसा 992 जैसी किस्मों का चयन करें. उसके बाद पर्याप्त नमी होने पर बुवाई करें.
बाजरा- संभावित मौसम को देखते हुए तिल, बाजरा आदि फसलों की बुवाई की जा सकती है. इस समय बुवाई से पहले बीज उपचार जरूर करना चाहिए.
तिल- संभावित मौसम को देखते हुए इस समय तिल जैसी फसलों की बुवाई करने से पहले बीज उपचार अवश्य करें.