Air Pollution Delhi NCR AQI: बीते कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए खुलकर सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. हालात कुछ ऐसे है कि दिल्ली की हवा और भी जहरीली होती जा रही है. वही, दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही सरकारी दफ्तरों के आने जाने के समय में भी बदलाव किए जा रहे हैं.
इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने अपनी सभी ऑफलाइन क्लासेज स्थगित कर ऑनलाएन क्लासेस मोड शुरू करने का फैसला लिया है.
इन इलाकों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब
सोमवार से दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण कहर बनकर टूट रहा है. सुबह और शाम के समय प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में भी जलन महसूस हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के जिन इलाकों में इस समय प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य इलाकों में (AQI) 500 के पार पहुंच गया है. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में AQI (500) के पार, द्वारका सेक्टर- 8 AQI (498), आरके पुरम में (499), नॉर्थ कैंपस में (500) और वज़ीरपुर में (500) के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 5 बजे दिल्ली में सबसे खराब AQI दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में छाया रहेगा घना कोहरा!
इन चीजों पर लगा प्रतिबंध
- प्रदूषण स्तर को देखते हुए जरूरी सामान ले जाने वालों वाहनों को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों (बीएस-IV या उससे नीचे) पर प्रतिबंध है.
- दिल्ली के बाहर से आने वाले गैर-जरूरी हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए इसे मेडिकल इमरजेंसी करार दिया है और संस्थानों से सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में जरूरी उपाय करने का आग्रह किया है.
- नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे नागरिक चार्टर का पालन करें. GRAP-1, GRAP-2 और GRAP-3 के नागरिक चार्टर के अलावा, इलाके में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने और प्रदूषण स्तर को कम करने में सहायता करें.
- दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी सभी फिजिकल मोड में क्लासेज को बंद कर दिया है और सभी को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है.
लेखक: नित्या दुबे