AIIMS Recruitment 2022: देश के सुंदर शहरो में से एक जोधपुर में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका मिल रहा है. ये मौका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर (All India Institute of Medical Sciences Jodhpur, AIIMS) दे रहा है.
इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार से ज्यादा की सैलरी दी जायेगी. इसकी सबसे खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी एग्जाम से नहीं गुजरना होगा, बस इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस नौकरी को करना चाहते हैं, वो नीचे में दी गई सभी जरूरी बातों को ध्यान से पढ़ लें.
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस नौकरी प्रक्रिया के तहत एम्स में जूनियर रेजिडेंट्स (नॉन-एकेडमिक) के 50 पदों को भरा जायेगा.
ये भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 69,100 रुपए
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के इच्छूक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या इसके समकक्ष पाठ्यक्रम की डिग्री जरूर होनी चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्मीदवारों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsjodhpur.edu.in/ पर मिल जायेगा.
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा
इस नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों की उम्र 16 नवंबर, 2022 तक 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आयु सीमा में आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट दी गई है.
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 के लिए वेतनमान
इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने अन्य भत्तों के साथ 56,100 रुपये दिए जायेंगे.
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 के लिए आवश्यक तारीख और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य और इच्छूक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने होंगे. बता दें कि इस नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया बस इंटरव्यू है. यानि उम्मीदवारों को इस नौकरी को पाने के लिए कोई भी परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. ऐसे में उम्मीदवारों को इस नौकरी को पाने के लिए 16 नवंबर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर पर जाना होगा.
यहां आपको ये भी बता दें कि इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय डिमांड ड्राफ्ट जमा करने के लिए आवेदन फीस के तौर एक हजार रुपये देने होंगे. इसमें एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जा रही है.