ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) बीएससी ऑनर्स के छात्र जो प्रवेश परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, AIIMS ने बीएससी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजेल्ट AIIMS की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस परीक्षा को 18 जून 2022 को आयोजित करवाया गया था, जिसमें कुल 1821 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. देखा जाए, तो विभाग ने 10 दिनों के भी कम समय के अंदर इस रिजल्ट को अपने पोर्टल पर जारी कर दिया है.
AIIMS के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, चयनित ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की नियुक्त करने से पहले उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अपने प्रमाणपत्र को 29 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर सही से अपलोड करने होंगे.
ऐसे चेक करें एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट (How to check AIIMS BSc Nursing Result)
-
बीएससी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा 2022में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर होगा.
-
इसके बाद आप साइट के AIIMS Nursing 2022 Result के ऑप्शन पर करें.
-
जहां आपके समक्ष एक PDF फाइल खुलकर आएगी.
-
इसमें इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारें के नाम व नंबर दिए गए होंगे.
-
इसके सर्च बार में अपना रोल नंबर दर्ज करके अपने अंक चेक कर सकते हैं.
-
अपने अंक को देखने के लिए आप PDF फाइल पर Ctrl+F प्रेश करके और फिर अपने रोल नंबर को दर्ज करके. इसके बाद आपका अंक आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
कट ऑफ लिस्ट (AIIMS BSc nursing 2022 cut off )
AIIMS ने साइट पर चयनित उम्मीदवारों की एक कटऑफ भी जारी की है, जो कुछ इस प्रकार है...
-
यू आर वर्ग के लिए 1380 अंक
-
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1376अंक
-
ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के लिए 1987अंक
-
पीडब्ल्यूडी-ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के लिए 5443अंक
-
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2761अंक
-
एसटी वर्ग के लिए 2725अंक