मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 9 November, 2022 8:00 PM IST
यूपी के किसानों और कृषि व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एग्रीटेक कंपनी लीड्स कनेक्ट ने लॉन्च किया एग्री वैल्यू चेन

एग्रीटेक कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज ने किसान समुदाय और कृषि व्यवसायों को सहयोग करने और यूपी को आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए एक एग्री वैल्यू चेन सॉल्यूशन 'खेत से किचन तक' लॉन्च किया है. यह फार्म-टू-फोर्क सॉल्यूशन कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और स्थिरता बेहतर करने में सहयोग करेगा. फार्म-टू-फोर्क के परस्पर समाधान से कृषि सेक्टर की उत्पादकता और स्थिरता में सुधार होगा.

किसानों, किसान उत्पादन संगठनों (FPOs), कृषि व्यवसायों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए खेत से किचन तक पहल को चार इकाइयां सहयोग कर रही हैं. जहां लीड्स कनेक्ट सर्विसेज कृषि समुदाय को खेतों से संबंधित सटीक परामर्श, वित्तीय और फसल जोखिम प्रबंधन प्रदान कर रहा है, वहीं रोहिलखंड लेबोरेटरी एंड रिसर्च सेंटर (RLRC) कृषि व्यवसायों को महत्वपूर्ण खाद्य परीक्षण, परख और प्रमाण सुविधाएं खेतों पर ही प्रदान करता है और बीएल एग्रो व लक्ष्मी एग्रो देशभर में अपने वितरकों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बाजार संपर्क उपलब्ध कराते हैं और संशोधित पैक्ड गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपभोक्ताओं के किचन तक पहुंचाते हैं.

डाटा रिस्क मैनेजमेंट और वित्तीय सेवा एग्रीटेक कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज इस पहल का मूल ब्लॉक है. यह फसल के पहले के जोखिमों को कम कर किसानों के लिए बेहतर आय सुनिश्चित करने और कृषि जोखिम प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कंपनी मौसम के प्रभाव, जैव-भौतिकीय और फसल प्रबंधन मानकों के प्रभाव जैसी चरणवार कृषि विज्ञान सलाह भी समय पर उपलब्ध कराती रहती है. लीड्स कनेक्ट पैदावार क्षमता बढ़ाने के अलावा सटीक कृषि के लिए डिजिटलाइजेशन और एंड-टू-एंड एनालिसिस भी प्रदान करती है, जिसमें भूस्थानिक, स्पेसटेक और एक सेवा के रूप में ड्रोन (DrAAS) शामिल है.

लीड्स कनेक्ट ने ‘अग्रणी’ नामक एक एकीकृत प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है, जो किसानों का एक डिजिटल डाटाबेस है, जिसमें उसके हितधारक विश्लेषणात्मक डैशबोर्ड के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. इसने 2 ऐप भी तैयार किए हैं, जिनमें अग्रणी ऐप किसानों के लिए जबकि अग्रणी साथी ऐप एफपीओ, कृषि व्यवसायों और वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यम) के लिए हैं. इसकी योजना पूरे उत्तर प्रदेश में ब्रिक एंड मोर्टार अग्रणी केंद्र स्थापित कर किसानों/कृषि व्यवसायों को उनके घर के दरवाजों पर ही कृषि परामर्श, वित्तीय सेवाएं और मार्केट संपर्क उपलब्ध कराने की है.

अंत में भारतीय स्टेट बैंक के एग्रीटेक बिजनेस करेस्पॉन्डेंट के तौर पर लीड्स कनेक्ट छोटे और सीमांत किसानों, एफपीओज और उभरते कृषि उद्यमियों को कृषि व अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए समय-समय पर पूंजी प्रदान करता है. अपनी वित्तीय समावेशी सेवाओं में कंपनी काश्तकार किसानों, उभरते ग्रामीण उद्यमियों और कृषि-व्यवसायों को बिना किसी कठिनाई के ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए कृषि और ऐतिहासिक गतिविधियों पर कृषि और खेत की सटीक रूपरेखा तैयार करती है. यह सभी संबंधित बीमा उत्पादों- स्वास्थ्य, फसल, मवेशी, जीवन और वाहन की अनवरत एक्सेस उपलब्ध कराती है. इसके साथ-साथ यह क्लेम प्रबंधन समेत पोस्ट-सेल सर्विस असिस्टेंस भी प्रदान करती है.

RLRC प्राइवेट लिमिटेड इस पहल का दूसरा बिल्डिंग ब्लॉक है और यह कच्चे और प्रसंस्कृत, दोनों उत्पादों के विश्लेषणात्मक परीक्षण और खाद्य गुणवत्ता मूल्यांकन प्रदान करता है.

लक्ष्मी एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बीएल एग्रो समूह की तीसरी सहयोगी कंपनी है जो 'खेत से किचन तक' पहल के अंतिम बिल्डिंग ब्लॉक का निर्माण करती है. एक कमोडिटी ट्रेडिंग एंटरप्राइज कंपनी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य और मीठे उत्पादों का वैश्विक निर्यात करने में विशेषज्ञ है. यह मार्केट कनेक्शन तैयार करती है जिसकी स्थानीय किसानों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने और उत्तर प्रदेश से क्वालिटी चेक और सर्टिफाइड खाद्य उत्पादों का सीधा निर्यात करने में जरूरत होती है.

लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने कहा, ''बदलती वैश्विक मांगें हमारी वर्तमान कृषि और खाद्य तंत्र की क्षमताओं को पीछे छोड़ सकती हैं.'' उन्होंने कहा, ''वर्तमान में, भारत की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या आय अर्जित करने के लिए कृषि पर निर्भर है. फिर भी राष्ट्रीय जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान मुश्किल से 20 प्रतिशत है. ये सभी संकेत डिजिटल बदलाव की सख्त जरूरत के हैं. इसलिए हम ऐसी प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित हैं जो खेत से किचन तक पहल को चला सकें. हमारा लक्ष्य खेत के प्रत्येक एकड़ और वैल्यू चेन में हर हितधारक को लाभ पहुंचाना है.''

इसके अलावा किसानों और ग्राहकों के बीच अंतर को पाटने के लिए यह परियोजना किसानों व अन्य लाभकर्ताओं के लिए घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में खाद्य उत्पाद वितरण नेटवर्क का विस्तार करेगी. निर्यात और थोक खाद्य व्यापार इकाई के तौर पर लक्ष्मी एग्रो अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों को यूपी से पूरी दुनिया में ले जाएगी. वहीं बीएल एग्रो के प्रमुख ब्रांड बैल कोल्हू और नॉरिश घरेलू बाजारों में फोर्स मल्टीप्लायर्स के तौर पर काम करते हैं.

2 से 4 नवंबर तक जारी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा की उपस्थिति में किया था. वीटोल और कृषि ड्रोन के लिए उपमुख्यमंभी ब्रजेश पाठक और प्रदेश के वोकेशनल शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष एक लाइव डेमो दिया गया. लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने उन्हें इस संबंध में जानकारी दी और उनसे ड्रोन भी उड़वाया.

लीड्स कनेक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में

लीड्स कनेक्ट एक विश्लेषणात्मक कंपनी है, जिसका मुख्य ध्यान कृषि तकनीक द्वारा संचालित डाटा एनालिसिस और मॉडलिंग, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवाओं पर है. इसका लक्ष्य सतत, मापनीय और लाभकारी कृषि व्यवसाय पारिस्थितिकी-तंत्र तैयार करने के लिए फार्म वैल्यू चेन को संबद्ध करना है. प्रमुख फोकस क्षेत्रों के अलावा यह संस्थान जलवायु और जोखिम, लैंडस्केप, जैव-विविधता, शहरों और भू-स्थानिकीय विश्लेषणों से संबंधित अनुसंधान एवं विकास आधारित विश्लेषण करता है.

English Summary: Agritech company Leeds Connect launched Agri Value Chain to make UP farmers and agribusiness self-reliant
Published on: 09 November 2022, 04:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now