किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार से आमने-सामने बात करना चाहते हैं, दरअसल उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वो MSP का न सिर्फ समर्थन कर रहे थे, बल्कि एमएसपी में किसानों के हितों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कानून भी चाहते थे. लेकिन अब जब किसान एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं तो वो देने के लिए राजी नहीं हैं इसलिए सरकार से अपील है कि वो एमएसपी की गारंटी के लिए संसद के इसी सत्र में कानून लाए.
खाद की कालाबाज़ारी से मध्य प्रदेश के किसान हैं परेशान
मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत लगातार जारी है. कुछ लोग इसका फायदा उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं. इस बीच कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर कृषि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खाद माफिया के यहां छापेमारी की जहां इफको यूरिया गैर कानूनी तरीके से बेची जा रही थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर यूरिया के एक167 बैग जब्त किए गए.
मिल्क पाउडर प्लांट की हुई शुरुवात
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में अमूलफेड डेयरी के आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले मिल्क पाउडर प्लांट की शुरुआत की. बता दें इसमें बटर प्लांट, पैकेजिंग फिल्म प्लांट और ऑटोमेटिक रोबोटिक स्टोरेज भी है साथ ही शाह ने अमूल का दूध सप्लाई करने वाली प्रगतिशील महिलाओं को भी सम्मानित किया.
कृषि कानून की होगी वापसी: संतोष रंजन राय
भाजयुमो के राष्ट्रीवय उपाध्यसक्ष सह बिहार BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदमस्य् संतोष रंजन राय भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि बिल को वापस ले लिया है. हालांकि, यह बिल किसानों के हित में था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इस बिल को दूसरे रूप से जनता के सामने रखा. इस कारण किसान संगठनों ने विरोध किया जिसको देख तत्काल में यह बिल वापस कर लिया गया
लखनऊ के किसान अपनाएं आधुनिक तरीके
खेतों में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले किसान अब गंगा गोमती के संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे और इतना ही नहीं लखनऊ के तटीय इलाकों में पौधारोपण करने के साथ ही खेती के आधुनिक संसाधनों का प्रयोग कर गोमती मैया को संरक्षित करने के उनके प्रयास में अधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाएं भी मदद करेंगी.
दिल्ली में बना रहेगा वायु प्रदूषण का ख़तरा
अगले 24 घंटे में तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है तो वहीं केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. बता दें दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी वायु प्रदूषण, खतरनाक स्थिति में बना रहेगा.