Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 28 July, 2020 5:34 AM IST

बिहार में लगातार बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. एक तरफ जहां कई किसानों की फसलें बाढ़ के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई किसानों के घर भी पूरी तरह से उजड़ गए हैं. किसानों के बीच लगातार बाढ़ को लेकर स्थिति भयावह बनी हुई है. बिहार में कई किसान तो ऐसे भी हैं, जिनकी सिर्फ फसल ही नहीं, बल्कि पूरे खेत ही बह गए हैं, उनके लिए अपने खेतों को बचाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

बाढ़ कि स्थिति को देखते हुए बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान की सरकार भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल, सब्जी व फल नुकसान के लिए नियमानुसार इनपुट अनुदान दिया जाएगा. मंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की. वहीं इस क्रम में आज प्रेम कुमार क्षेत्रीय व जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि नुकसान के बाद किसानों को आवश्यक बीज इत्यादि उपलब्ध कराने की व्यव्सथा की जाए. उन्होंने कृषि अधिकारियों को कहा कि बाढ़ नियंत्रण से संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहें और किसानों को आवश्यक राहत दिलाते रहें. उन्होंने साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाढ़ का पानी निकलवाने का प्रयास किया जाए और हर संभव कार्रवाई करते रहें.

आपदा प्रबंधन टीम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 10 जिलों की करीब 6 लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है और लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बिहार में बाढ़ से 10 जिलों में हुए नुकसान की बात करें, तो इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया जैसे जगहों के नाम शामिल हैं.

बता दें कि बिहार में धान, गेहूँ, मक्का, दलहन, तिलहन, तम्बाकू,सब्जी तथा केला, आम और लीची, जौ, चना, खेसारी, मटर, मसूर, अरहर, अलसी, सरसों, इत्यादि जैसे फसलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

English Summary: Agriculture Minister announce that relief fund will be provided to crop loss due to floods in this state
Published on: 28 July 2020, 05:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now