मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 21 February, 2024 3:18 PM IST
Agri Tech Madhya Pradesh 2024

Agri Tech Madhya Pradesh 2024: सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन किसान कल्याण तथा कृषि विकास सतना, मध्य प्रदेश शासन एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आज (बुधवार, 21 फरवरी) दूसरा दिन है. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी मेले में किसानों की खूब भीड़ उमड़ी है. दूर-दूर से किसान मेले में भाग लेने के लिए सतना पहुंचे हुए हैं. प्रदेश स्तरीय इस मेले में कृषि से जुड़ी विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. वहीं, किसानों तक आधुनिक तकनीकों और खेती से जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन भी किया जा रहा है.

इस मेले का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक जैविक एवं सटीक खेती के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना है. मेले में किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, सटीक खेती, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती आदि पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि किसान इन विधियों को अपनाकर अपनी उपज बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय भी बढ़ा सकें.

मेले में किसानों के लिए क्या कुछ है खास?

मेले में किसानों के लिए कई विशेष कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है. किसानों के लिए कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, कृषि वानिकी की प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी, प्लास्टिक कल्चर उद्योग, सटीक खेती से सम्बंधित प्रदर्शनी, जड़ी-बूटी एवं सुगंधित गुणों वाले पौधे की प्रदर्शनी, मिनी, बड़े ट्रैक्टर, और हार्वेस्टर, जैविक खाद, कीटनाशक, एवं उर्वरक उद्योग, ड्रिप इरीगेशन, मोटर पंप, एवं सिचाई के साधन, पोली हाउस, ग्रीन हाउस आदि, जैविक उत्पादों की खरीदी एवं बिक्री, सब्जी एवं फलों की प्रदर्शनी, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, अक्षय उर्जा के स्त्रोतों की प्रदर्शनी, फूड प्रोसेसिंग एवं लघु उद्योग प्रदर्शनी, पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा, डेयरी उत्पाद एवं डेयरी यंत्रों की प्रदर्शनी समेत कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं.

मिलेनियर किसानों को किया जा रहा सम्मानित

कृषि प्रदर्शनियों और प्रतियोगिताओं के अलावा मेले में किसानों को सम्मानित करने की पहल भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, मेले में देश का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण बतौर मीडिया पार्टनर अपनी सहभागिता निभा रहा है. कृषि जागरण अपनी विषेश पहल के तहत किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (MFOI) अवार्ड के बारे में जागरूक कर रहा है. किसानों को ये बताया जा रहा है की MFOI क्या है और किसानों के लिए ये क्यों जरूरी है. इतना ही नहीं, मेले के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है. MFOI की इस पहल को लेकर किसान भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि, किसानों को सम्मानित करने की ये अपनी तरह की पहली पहल है.

क्या है एमएफओआई? (What is Millionaire farmer of India Award)

आपको बता दें कि एमएफओआई देश के उन्नत किसानों को सम्मानित करने की एक पहल है. जिसे कृषि जागरण द्वारा शुरू किया गया है. इस पहले के तहत, किसानों को उनकी पहचान दिलाने पर काम किया जा रहा है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

कहां होगा आयोजन?

'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 5 दिसंबर) में किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूर भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.

अधिक जानकारी के यहां करें संपर्क 

'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड' में स्टॉल बुक करने या अवॉर्ड शो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस गूगल फॉर्म- https://forms.gle/sJdL4yWVaCpg838y6 को भरें. अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट https://millionairefarmer.in/ पर विजिट करें.

English Summary: Agri Tech Madhya Pradesh 2024 Second day of Satna Agricultural Science Fair MFOI Krishi Jagran
Published on: 21 February 2024, 03:19 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now