सतना: सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन किसान कल्याण तथा कृषि विकास सतना, मध्य प्रदेश शासन एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ ऐतिहासिक रहा. प्रदेश स्तरीय तृतीय कृषि विज्ञान मेला प्राकृतिक जैविक एवं सटीक खेती के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुआ. एग्रीटेक मध्य प्रदेश 2024 कृषि विज्ञान मेला का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया. अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डॉ. हर्षवर्धन ने दिया.
इसके बाद डॉ.एस.एस.तोमर, अधिष्ठाता कृषि एवं तकनीकी संकाय ने कृषि विज्ञान मेले का उद्देश्य निरूपित किया. इस मौके पर श्रीमती प्रतिमा बागरी, राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास, मध्य प्रदेश शासन ने कहा कि अन्न सोना है और भारत सोने की चिड़िया है, कृषि विज्ञान मेले को उन्होंने सफलता की शुभकामनाएं दी. उन्होंने मोटे अनाज की उत्पादकता बढ़ाने की अपील उपस्थित हजारों किसानों से की. उन्होंने पॉली हाउस, मैकेनिकल डिवाइसेज, वाटर कंजर्वेशन के लिए अमृत सरोवर, जल संरक्षण, सोलर पैनल, के साथ एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को इनोवेशन करने की अपील की.
कार्यक्रम में रीवा संभाग आयुक्त गोपाल चंद्र ढांड, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा शामिल हुए. डॉ. राकेश मिश्रा, पं. गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास ने विश्व सरकार अवधारणा के सूत्रधार बी.पी. सोनी की विश्व सरकार की समग्र सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में वैश्विक मंच पर उल्लिखित किया इसका जिक्र किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधपति बी. पी. सोनी, एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने की. माननीय अतिथियों द्वारा विंध्यांचल कृषि पत्रिका एवं कृषि शास्त्र शोध सारांश पुस्तिका का विमोचन किया गया.
किसानों को मिला एमएफओआई अवार्ड 2023
इसके अलावा, कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया 2023 का अवार्ड दो किसानों सलीम खान और गंगाराम बघेल को प्रदान किया गया. इस दौरान कृषि जागरण ने प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया. वही, विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों के सम्मान में स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल प्रदान करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया. अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ. विपिन व्यवहार निदेशक कृषि विस्तार एकेएस ने किया.
कार्यक्रम में साउथ अफ्रीका से तोजामा कुलाटी सिविसा, पद्मश्री श्री बाबूलाल दहिया, निशांत कुमार टाक, महाप्रबंधक- सोशल मीडिया एवं स्पेशल इनिशिआटिव्स, कृषि जागरण, डॉ.दिनेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक, आईसीएआर मृदा विज्ञान एवं जल संरक्षण केंद्र,ए. के.चतुर्वेदी, कृषि वैज्ञानिक भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र बनारस, डॉ.आर.पी. चौधरी, मनोज कश्यप,भरत मिश्रा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय, बी.के. खरे, डॉ. मनोज कश्यप, संचालक कृषि सतना, श्री राजेश त्रिपाठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा परियोजना,सुष्मिता सिंह परिहार, जिला पंचायत, उपाध्याय, श्री नेपाल झा, जयप्रताप बागरी, डॉ. आर.एस. नेगी, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवा के साथ हजारों किसान और एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रोफे. डॉ. आर.सी. त्रिपाठी ने किया.