Agri Startup conclave & Kisan Sammelan Day 2: कृषि स्टार्टअप और किसानों के बीच सम्मिलित हुए नरेंद्र सिंह तोमर व ओम बिरला
कृषि सम्मेलन का आज दूसरा दिन है, जहां पर पर कृषि स्टार्टअप और किसानों को एक मंच पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ओम बिरला भी कृषि सम्मेलन का हिस्सा रहे.
कृषि सम्मेलन का आज दूसरा दिन है, जहां पर पर कृषि स्टार्टअप और किसानों को एक मंच पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ओम बिरला भी कृषि सम्मेलन का हिस्सा रहे. इस सम्मेलन के माध्यम से किसानों व कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में कहा कि "ये अच्छा मौका है जहां सभी को बोलने का मौका मिला है. देश की ताकत राजनीतिक मंच पर आनी चाहिए. आज हिंदुस्तानी अपने देश में बने पेन को जेब में रख कर भी गर्व करने लगे हैं. अब ज्यादातर लोग विदेश की अच्छी भी नौकरी छोड़ के वापिस भारत आ रहे हैं और यहां पर देश के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दे रहे हैं.
2000 से अधिक कृषि स्टार्टअप भारत में हैं
स्टार्टअप की दृष्टि से देखें तो 2014 में 100-200 कृषि स्टार्टअप ही थे. प्रधानमंत्री की 8 साल की मेहनत ही है जिसकी बदौलत स्टार्टअप्स आगे आए हैं. जिसके चलते आज 2000 से अधिक स्टार्टअप आज कृषि में कम कर रहे हैं. कृषि स्टार्टअप्स को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. अब स्टार्टअप की संख्या 2000 से बढ़ाकर 10000 करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है.
English Summary: Agri Startup conclave & Kisan Sammelan Day 2 Om Birla and Kailash Choudhary joined between agriculture startups and farmers
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।