आज की यंग जेनरेशन खेतों में सिर्फ फसल नहीं उगा रही, बल्कि फ्यूचर बो रही है. ये यंग लीडर्स टेक्नोलॉजी ला रहे हैं, किसान ऑर्गनाइजेशन चला रहे हैं, क्लाइमेट चैलेंज से लड़ रहे हैं और खेती को एक सक्सेसफुल बिज़नेस बना रहे हैं. ऐसे ही इंस्पायरिंग एग्री लीडर्स को पहचान देने के लिए कृषि जागरण ने लॉन्च किया है Agri Icons: 40 Under 40 - शेपिंग द फ्यूचर अवॉर्ड्स.
यह एक नेशनल प्लेटफॉर्म है जो 40 साल से कम उम्र के उन लोगों को ऑनर करेगा जो इंडियन एग्रीकल्चर का फ्यूचर बना रहे हैं. यह सिर्फ अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है - इनोवेशन, डेडिकेशन और इम्पैक्ट के लिए.
कृषि जागरण के फाउंडर एंड एडिटर-इन-चीफ एम.सी. डोमिनिक के अनुसार, "आज के यंग एग्री लीडर्स सिर्फ फार्मिंग नहीं कर रहे - वे बिज़नेस बना रहे हैं, टेक्नोलॉजी क्रिएट कर रहे हैं, FPOs को लीड कर रहे हैं और क्लाइमेट और मार्केट की प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन निकाल रहे हैं. ‘Agri Icons: 40 Under 40’ का मकसद उनके विज़न को ऑनर देना और उनकी जर्नी को एक्सेलरेट करना है.”
Nomination अब ओपन हैं - आज ही नॉमिनेट करें
Agri Icons: 40 Under 40 के लिए कृषि जागरण ने नामांकन आमंत्रित किए हैं. कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन निम्नलिखित श्रेणियों में योगदान देने वाले योग्य युवाओं को नामांकित कर सकता है:
Main Categories (मुख्य कैटेगरीज):
Allied Agriculture & Specialized Farming - एलाइड एग्रीकल्चर एंड स्पेशलाइज़्ड फार्मिंग
Entrepreneurship & Innovation - एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन
Sustainability & Farming Practices - सस्टेनेबिलिटी एंड फार्मिंग प्रैक्टिसेज़
Leadership & Development - लीडरशिप एंड डेवलपमेंट
Research, Education & Trade - रिसर्च, एजुकेशन एंड ट्रेड
Marketing & Communication - मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन
Influencer & Digital Impact - इन्फ्लुएंसर एंड डिजिटल इम्पैक्ट
एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल, जिसमें गवर्नमेंट एक्सपर्ट, एग्री-इंडस्ट्री के दिग्गज और ग्रामीण विकास से जुड़े थॉट लीडर्स शामिल होंगे, सभी नामांकनों का मूल्यांकन एक सख्त और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से करेगा.
Nominate करने या डिटेल्स जानने के लिए विज़िट करें:
www.krishijagran.com/40under40
marketing@krishijagran.com