Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच कल रात फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे को लेकर कई हैशटेग के साथ मीम्स (memes) वायरल हो रहे हैं . इसमें जिस हैशटेग की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग (#UkhadDiya) है.
बीजेपी के इन बड़े नेताओं ने किया ‘उखाड़ दिया’ ट्वीट
जैसे ही ट्विटर पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा, वैसे ही आम यूजर्स तो छोड़िए बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ रहे हैं. इसमें बीजेपी के नेता नितेश राणे, तेजिंदर बग्गा, इम्प्रीत सिंह बक्शी आदि ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया. हालांकि इस दौरान निशाने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत रहे.
#UkhadDiya क्यों हो रहा वायरल?
जैसे ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया वैसे ही संजय राउत का एक पुराना बयान ट्विटर पर वायरल होने लगा. संजय राउत का ये बयान उस वक्त का था जब महाराष्ट्र में कंगना के घर पर बुलडोजर चला था, उसी दौरान संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं. मेरा क्या उखाड़ लोगे?' संजय राउत का 'उखाड़ दिया' बयान उस वक्त इतना ज्यादा वायरल हुआ था कि अखबार की सुर्खियां बन चूका था.
क्या आपने देखा ये मजेदार वायरल ट्वीट्स?
इस हैशटेग के बाद यूजर्स अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ऐसे हैं जो हैशटैग के साथ देवेंद्र फडणवीस की फोटो शेयर कर रहे हैं तो कई ऐसे है जो कंगना रनौत के फोटो के साथ इस हैशटेग को ट्वीट कर रहे हैं. आप भी देखिए ये Viral Tweets…..