कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ग्वालियर और जबलपुर के बाद अब इंदौर में प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ कृषि विश्वविद्यालय की सौगात केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर देने जा रही है.
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री से भेंट कर कृषि से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा की और कृषि महाविद्यालय इंदौर को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के साथ विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) बनाने के लिए पत्र देकर आग्रह किया.
मंत्री कमल पटेल की आग्रह पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस दिशा में केंद्र सरकार निर्णय लेकर मध्यप्रदेश वासियों के लिए नई सौगात देगी.