सब्जियों की खेती से अच्छी उपज पाने के लिए उनके बीजों को भी अच्छा होना चाहिए. हमारे देश के किसान भाइयों के द्वारा कई तरह की सब्जियों की खेती (cultivation of vegetables) की जाती हैं, जिनके बीज वह बाजार से खरीदते हैं या फिर कृषि विभाग से संपर्क करते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्जियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण लौकी की सब्जी होती है और किसानों के द्वारा इसकी खेती सबसे अधिक की जाती है. देखा जाए तो लौकी की अच्छी पैदावार से किसानों की आय में डबल मुनाफा देखने को मिलता है.
अगर आप लौकी की खेती (lauki ki kheti) करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर शायद आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. दरअसल, आज हम आपके लिए लौकी की खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप सरलता से किसी भी स्थान पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. आइए लौकी के उन्नत बीज कहां से खरीदे इसके बारे में जानते हैं.
यहां से खरीदें बीज
वैसे तो कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सब्जियों के बीजों की होम डिलिवरी करते हैं. लेकिन कई बार इन वेबसाइट से किसानों के द्वारा मंगाए गए बीज गलत आ जाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ने किसानों के लिए किसानों की सुविधा के मुताबिक ऑनलाइन उन्नत बीजों को उपलब्ध करवा रही है.
बता दें कि अगर आप लौकी के बीजों को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो विभाग की पूसा नवीन किस्म का बीज आप खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इस ऑनलाइन स्टोर में सभी तरह की फसलों के बीज उपलब्ध हैं. जी हां इसमें आपको लगभग हर एक फसल के उन्नत बीज सरलता से आपके बजट के अनुसार मिल जाएंगे. इस संदर्भ में National Seeds Corp ने एक ट्वीट भी जारी किया है. -
यहां से खरीदे गए बीजों की खासियत
अगर आप इस स्टोर से लौकी के बीजों को खरीदते हैं, तो आप इसे नवीन खेती कर लाभ कमा सकते हैं. इन बीजों से आप जायद फसलों की खेती कर पाएंगे. इन बीजों के फल 30-40 सेमी लंबे और सीधे पाएं जाते हैं. इस किस्म की सब्जी लंबे समय तक सुरक्षित रहती है. अगर आप अपने खेत में पूसा नवीन किस्म की लौकी सब्जी को लगाते हैं, तो आप इससे 55 दिन का अच्छा फल प्राप्त कर सकते हैं.
बीजों की कीमत
ऊपर बताए गए ऑनलाइन स्टोर से अगर आप बीज खरीदते हैं, तो आप एक 100 ग्राम का पैकेट पर करीब 23 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं. यानि की आप राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट से 41 रुपए में लौकी के उन्नत बीजों को खरीद सकते हैं. ठीक इसी तरह से आप अन्य दूसरी सब्जियों के बीजों पर भी छूट पा सकते हैं.