NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 16 November, 2022 4:23 PM IST
ढोसर पंचायत के गांव काला ढुंढा में महिला मनभरी देवी गुर्जर के खेत में किसान दिवस मनाया गया

राजस्थान के भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिले में चल रही सहभागी कपास विकास परियोजना के तहत अट्ठारह किसान दिवस आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ढोसर पंचायत के गांव काला ढुंढा में महिला मनभरी देवी गुर्जर के खेत में किसान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पी एन शर्मा पूर्व उपनिदेशक कृषि ने फील्ड भ्रमण कराते हुए बताया कि यह महिला किसान पहले 3x3 फीट की दूरी पर कपास बोती थी.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पैदावार बढ़ाने के लिए प्रति हेक्टर पौधों की संख्या बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया. इस किसान ने इस वर्ष 3x1 फीट पर कपास की बुवाई की. पूर्व में प्रति हेक्टेयर 12345 पौधे लगाए जाते थे. इस वर्ष 37037 पौधे प्रति हेक्टर लगाए गएं.

इस महिला ने उन्नत खेती की सभी विधियां अपनाई. 5 फीट ऊंचाई पर पौधे की डीटॉपिंग की, दो बार खट्टी छाछ एवं गोमूत्र का छिड़काव किया. गोमूत्र ,नीम धतूरा ,आंकड़ा कालाआकडा, झरमरी, गाजर घास का जैविक कीटनाशक बनाकर प्रयोग किया, जिससे कीड़े, बीमारियां नहीं लगीं. साथ ही उबसूख की बीमारी पैराविल्ट का प्रकोप नहीं हुआ.

शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, चीन, ब्राजील आदि देशों में एक हेक्टर में एक लाख से अधिक कपास के पौधे बोए जाते हैं. सरकार का प्रयास भारत की औसत पैदावार को 540 किलो रुई प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 800 किलो रुई प्रति हेक्टर पैदा करने का लक्ष्य है. भीलवाड़ा जिला संपूर्ण देश में औसत 800 किलो रुई प्रति हेक्टर से अधिक पूर्व में ही पैदा कर रहा है, हमारा लक्ष्य पैदावार की औसत उपज 1 100 किलो रुई प्रति हेक्टर करने का है. अब उपज बढ़ाने का एकमात्र उपाय हाई डेंसिटी प्लांटिंग का ही है.

ये भी पढ़ें: कपास की खेती की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रमुख कीटों का कारगर उपाय

भारत सरकार इस विधि को किसान के खेत तक पहुंचाने के लिए बहुत प्रयत्नशील है. कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने इसके लिए एक सलाहकार समिति बनाई है, जिसके अध्यक्ष सुरेश भाई कोटक है. इस समिति को शर्मा ने कपास की उपज बढ़ाने के सुझाव भी दिए हैं जिसमें हाई डेंसिटी प्लांटिंग भी एक है.

भीलवाड़ा जिले में पहली बार इस वर्ष में 500 एकड़ में हाई डेंसिटी प्लांटिंग करवाया गया है. किसान इनके परिणामों को देखते हुए बहुत उत्साहित हैं. ढोसर क्लस्टर के ढोसर, काला ढूंढा एवं सत डुंडिया गांव में शत प्रतिशत किसानों ने इस विधि को अपनाया है.

भीलवाड़ा जिला कपास के औसत उत्पादन में भारत के मानचित्र पर तो है ही लेकिन अब हाई डेंसिटी प्लांटिंग में भी आगे बढ़ गया है. वर्तमान में भारत में और जगह ट़ाइल प्लॉट लगाए गए हैं. वहीं भीलवाड़ा में किसानों ने इस विधि को अपना लेने पर खुशी जताई है.

पी एन शर्मा, पूर्व उपनिदेशक कृषि

English Summary: Achievement achieved by ordinary woman by cultivating cotton, adopted these advanced methods
Published on: 16 November 2022, 04:35 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now