कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत 80 करोड़ गरीबों को हर महीनें मुफ्त आनाज दिया जाता है. सरकार का कहना है कि ये योजना सफलतापूर्वक चल रहा है और ये गरीबों के कल्याण में बहुत अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है.
BJP ने PMGKAY को लेकर दी बड़ी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मोदी सरकार गरीबों के लिए पर्याप्त अनाज सुनिश्चित कर रही है, योजना के अंतर्गत अप्रैल 2020 से देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रतिमाह 5 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है’. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि कोरोना काल में जरूरतमंदों का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहारा बनी है. इसके साथ ही इसमें भारत सरकार की भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India,FCI) के आंकड़े भी दिए गए हैं. ये आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.
FCI द्वारा योजना पर खर्च की गई धनराशि
साल 2020-2021 – 1.07 लाख करोड़ रुपये
साल 2021-22- 1.30 लाख करोड़ रुपये
साल 2022-23(12 जुलाई तक)- 39,996 करोड़ रुपये
भारतीय खाद्य निगम ने PMGKAY को लेकर कही ये बड़ी बातें
भारतीय खाद्य निगम यानीFCIने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि भारतीय खाद्य निगम ने 24 मार्च 2020 से 25 जुलाई 2022 तक देश के कोने-कोने में रिकॉर्ड खाद्यान्न पहुंचाया, जिसमें COVID महामारी की अवधि भी शामिल है.
इसके साथ ही FCI ने एक पोस्टर शेयर करते हुए उसमें कुछ आकंड़े जारी किए हैं. इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत वितरण के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा देशभर में खाद्दान के परिवहन को लेकर जानकारी दी गई है. इसके तहत 1,131 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न 40,379 रैको में लोड किया गया. वही 1,122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न 40,075 रैको से अनलोड किया गया.
ये भी पढ़ें: करोड़ों लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए इस योजना की खासियत
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को इस साल के सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है. मतलब ये कि इसका लाभ गरीब इस साल के सितंबर महीने तक ले सकता हैं.