भारत सरकार के साथ राज्य सरकार भी देश के किसान भाइयों के हित के लिए लगातार कदम उठा रही है. ताकि किसानों को खेती से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामान न करना पड़े. इसके लिए सरकार किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज और तकनीकी उपकरण (Fertilizers, seeds and technical equipment) उपलब्ध कराने के लिए नई-नई योजनाएं (new scheme) लाती रहती है.
आपको बता दें कि किसानों के लिए फसल में सबसे अधिक उर्वरक का महत्व (Importance of Fertilizer) होता है. इसके लिए सरकार भी नैनो उर्वरक प्रयोग का खेती में खाद पर आने वाली लागत को कम करने के लक्ष्य को पूरा कर रही है. नैनौ उर्वरक के इस्तेमाल खेत में होने से किसान कम कीमतों पर अच्छी उपज प्राप्त कर पाएंगे. इसके सही तरीके से किसानों के हाथों में पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काफी समय से कोशिश कर रही है. इस संदर्भ में सरकार का कहना है कि बहुत जल्द किसानों को नैनो खाद बाजार में कम कीमतों में उपलब्ध होगी.
6 करोड़ बोतल हुई तैयार
भारतीय बाजार में नैनो उर्वरक को लाने की खबर को लेकर हाल में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि किसान भाइयों को जल्द ही बाजार में नैनो फर्टिलाइजर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसके खेत में इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत में कई गुणा सुधार होगा और साथ ही फसल की उपज क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. मंडाविया ने यह भी बताया कि- देश में वैज्ञानिकों के द्वारा करीब 6 करोड़ नैनों यूरिया की बोतल को तैयार किया जा चुका है और अब इन्हें बाजार में उतारने पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नैनो यूरिया क्या है? जैविक खेती में साबित हो सकता है मील का पत्थर
आधी होगी Nano DAP की कीमत
जहां किसान भाइयों को अभी तक बाजार में डीएपी खाद की एक बोरी (cost of one bag of dap fertilizer) लगभग 1350 रुपए की खरीदनी पड़ती है. वहीं बाजार में नैनो डीएपी की बोतल (nano dap bottle) इससे आधी कीमत में मिलेगी. बताया जा रहा है कि नैनो डीएपी उर्वरक की एक बोतल की कीमत 600 से 700 रुपए तक हो सकती है. यह एक बोतल 500 मिली ग्राम नैनो DAP की होगी. इसके आ जाने से किसानों के ऊपर उर्वरक की बढ़ती कीमतों का बोझ भी कम हो जाएगा.