जैसे कि आप जानते हैं कि देश में 5G की सर्विस शुरू हो चुकी है. यह सर्विस भारत में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग सर्किल में इसे नए साल के दिन शुरू करेंगी. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि 5जी का रिचार्ज क्या 4जी के मुकाबले महंगा हो सकता है या फिर दोनों का रिचार्ज एक समान रहेगा. तो आइए 5जी सर्विस से जुड़ी कुछ बातों को जानते हैं. ताकि आप सरलता से इस सेवा का लाभ उठा पाएं.
5जी का रिचार्ज (5G recharge)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही टेलीकॉम कंपनी ने 5G रिचार्ज को लेकर कहा कि 5G का रिचार्ज और 4G रिचार्ज की कीमत लगभग एक जैसी ही रहेगी. इसके लिए आपको अधिक पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी.
5G के लिए 1.35 लाख टावर्स (1.35 lakh towers for 5G)
5जी को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर का कहना है कि देशभर में बीएसएनएल (BSNL) के लगभग 1.35 लाख टावर्स में 5G सर्विस को शुरू किया जाएगा. इसी सिलसिले में उद्योग मंडल सीआईआई (CII) के कार्यक्रम में केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत सरकार ने देश में 5जी सर्विस के लिए टेलीकम्युटनिशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (TTDF) को 500 करोड़ रुपये सालाना से बढ़ाकर 4,000 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. ताकि इसे सभी को लाभ पहुंच सके.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश में 'दूरसंचार प्रौद्योगिकी को स्थापित किया जाएगा, जिसमें 4जी तकनीक ‘स्टैक’ मौजूद होगा. इस स्थिति में 5 से 7 महीने में 5जी सर्विस को अपडेट कर दिया जाएगा.
BSNL भारत के कोने -कोने तक पहुंचाएगी सर्विस (BSNL will provide service to every corner of India)
5G की टेस्टिंग को लेकर बीएसएनएल ने Tata Consultancy Services (TCS) से इक्यूपमेंट के बारे में सवाल-जवाब किए तो मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि BSNL देशभर में 5G सेवाएं हर एक कोने में सरलता से पहुंचा सकता है. इससे जनता की नेटवर्क से संबंधी दिक्कते जल्द ही पूरी कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: 5G Auction: अब बदलेगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका, जानें क्या कुछ होगा नया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5G की लॉन्चिंग (Launching of 5G) के समय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बीएसएनल के द्वारा इस सर्विस को पूरे भारत में 15 अगस्त 2023 के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि इस सुविधा को सही से लोगों तक पहुंचाने के लिए BSNL के विस्तार में स्वदेशी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे अब धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है.