जैसे कि आप जानते हैं कि ज्यादातर इलाकों में 5G नेटवर्क की सर्विस शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि भारत सरकार ने साल 2022 के अक्टूबर महीने से 5G सेवा की पेशकश कर दी थी. इसके बाद से ही Reliance Jio और Airtel ने अपने ग्राहकों को 5G की सेवा उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया था, लेकिन अभी तक Vi यानी vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को यह सेवा नहीं दी है.
इसके लिए इस कंपनी के ग्राहकों को नए साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. हाल ही में केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने देश की जनता को यह जानकारी दी थी कि देशभर में बीएसएनएल (BSNL) के लगभग 1.35 लाख टावर्स में 5G सर्विस को शुरू किया जाएगा, जिसके बाद से लगभग सभी शहरों में यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी. इस सुविधा को सुचारू रूप से देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए सरकार ने लगभग 4,000 करोड़ रुपये की योजना भी तैयार की है.
आइए जानते हैं कि Reliance Jio और Airtel दोनों कंपनी ने देश के किन शहरों में यह सेवा शुरू कर दी है.
50 शहरों में शुरू हुई सेवा (Service started in 50 cities)
5जी सर्विस को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में अक्टूबर महीने से लेकर नवंबर महीने तक देश के लगभग 50 शहरों में 5G की सर्विस शुरू हो चुकी है, जिनमें से कुछ शहरों के नाम इस प्रकार से हैं.
नोएडा
दिल्ली
ग्रेटर नोएडा
सिलीगुड़ी
गुरुग्राम
बेंगलुरु
हैदराबाद
वाराणसी
मुंबई
नागपुर
चेन्नई
गुरुग्राम
पानीपत
गुवाहाटी
पटना
हैदराबाद
बेंगलुरु
फरीदाबाद
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
नाथद्वारा
पुणे
गुजरात के सभी 33-जिला मुख्यालय आदि.
5जी के लिए नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क (Will not pay extra fee for 5G)
मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आप पहले से ही Airtel या Reliance Jio की सिम चला रहे हैं, तो आपको अपने फोन में 5जी की सेवा शुरू करने के लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. यह सेवा आपके मौजूदा प्लान पर भी सरलता से शुरू हो सकती है. इसके लिए आपको अपनी सिम के कस्टमर सेवा केंद्र ग्राहक प्रतिनिधि से बात करनी होगा या फिर किसी भी नजदीक अपनी सिम के कंपनी केंद्र सेंटर पर जाकर संपर्क करना होगा कि मेरे फोन में 5जी की सेवा कैसे शुरू हो सकती है.
अगर आप बिना किसी मेहनत के इसे शुरू करना चाहते हैं, तो कुछ दिन इंतजार कीजिए आपके फोन में खुद 5जी अपेडट का ऑप्शन आ जाएगा.