NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 11 March, 2022 3:19 PM IST
क्रेडिट कार्ड धारक

किसानों को अच्छी और उन्नत तरीकों से खेती करने के लिए पैसों की आवश्यकता तो पड़ी ही है. इसमें ज्यादातर छोटे और सीमांत किसानों को खेती के लिए ऋण लेना होता है. कई लोग तो उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक ब्याज दर पर ऋण देते हैं, जिससे देश के कई किसान भाई परेशान होकर खुदकुशी भी कर लेते हैं. किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने कम ब्याज दर पर बैंकों से किसानों को ऋण उपलब्ध कराती है, ताकि साहूकारों किसानों कर्ज न वसूल सकें.

1 अप्रैल 2022 से फसल ऋण योजना शुरू (Crop loan scheme started from 1st April 2022)

आपको बता दें कि इसी क्रम से राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने अपने राज्य में 1 अप्रैल से कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण देनी की प्रक्रिया शुरू की है. सरकार का यह भी कहना है कि इस साल राज्य के लगभग 5 लाख किसानों को करीब 20 हजार करोड़ तक अनुदान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेः किसानों की दर्द भरी दास्तां! 25 हजार किसानों की फसल हुई बर्बाद, कर्ज में नहीं मिली छूट फिर घोषित हुए किसान क्रेडिट कार्ड के डिफाल्टर

राजस्थान राज्य के सभी किसान भाई क्रेडिट कार्ड धारक (credit card holder) के माध्यम से कृषि ऋण को राज्य के सहकारी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना को फसल ऋण भी कहा जा सकता है. इस फसल ऋण पर किसानों को किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड से किसानों को लगभग 1 लाख रुपए तक का फसल ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है.

कितनी बार ले सकते हैं फसल ऋण (How many times can one take crop loan)

सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान के किसान सहकारी बैंक से साल भर में 2 बार फसल ऋण लिया जा सकता है. बता दें कि अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त महीने तक फसल ऋण दिया जाएगा. और वहीं रबी सीजन की फसल के लिए 1 सितंबर से 31 मार्च महीन तक फसल ऋण दिया जाएगा.

इस योजना क फायद (Benefits of this plan)

  • किसानों को बुवाई के समय खाद बीज की परेशानी नहीं होगी,क्योंकि इस योजना से खाद एवं बीज का भंडारण समय पर सुनिश्चित कर पाएंगे.
  • किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी. किसी के सामने ऋण नहीं मांगना होगा.
  • बिचौलियों और साहूकारों का खात्मा होगा.
  • राज्य के किसानों को खेती के प्रति प्रेरित करना.
English Summary: 5 lakh farmers will get loan without interest from April 1
Published on: 11 March 2022, 03:25 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now