AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 27 February, 2024 11:46 AM IST
चित्रकूट में 3rd अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन का आयोजन

चित्रकूट में 25 फरवरी के दिन भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी की 14वीं पुण्यतिथि पर 3rd अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी, 2024 तक आयोजित है. इस कार्यक्रम का समापन 27 फरवरी के दिन भंडारा आयोजन के साथ किया जाएगा. यह कार्यक्रम ‘तृतीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सतत विकास’ के लक्ष्य पर आयोजित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में केवीके सहित अन्य कई तरह की 'श्री अन्न' प्रदर्शनी भी लगाई गई. प्रदर्शनी का शुभारंभ सतना सांसद गणेश सिंह और अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया.

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो,मध्य प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, बेस्ट इंडीज के प्रो नरेश सिंह, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रो अरविंद शुक्ला, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा, झांसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडे, पदम उमाशंकर पांडे,  डॉ त्रिलोचन महापात्रा, अटारी डायरेक्टर डॉ शांतनु दुबे, डॉ अंबेडकर महू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीके शर्मा, डॉ शेषाद्री चारी, गजानन डांगे एवं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता आदि अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई.

3rd अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई

कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास

प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट के वैज्ञानिक विजय गौतम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारे देश में मोटे अनाज की खपत लगातार बढ़ रही है. यह अनाज पोषक तत्वों का भंडार है. देखा जाए तो लोग भी श्री अन्न के महत्व की समझ रहे हैं और साथ ही जागरूक भी हो रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मोटे अनाज गेहूं और चावल की तुलना में सस्ते होने के साथ-साथ उच्च प्रोटीन, फाइबर, विटामिन का बेहतर आहार है.

इस कार्यक्रम में G-20 और C-20 से जुड़ी जानकारियों को भी साझा किया गया. साथ ही कार्यक्रम में किसानों को उनकी फसल से जुड़ी कई तरह की बेहतरीन जानकारी दी गई. ताकि कृषि का विकास तेजी से साथ आगे बढ़ सके. वहीं, डॉ शेषाद्री चारी ने कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण को दूषित करने वाली बातों का हमें पालन नहीं करना चाहिए. तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा. 

3rd अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन में मौजूद अतिथि

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम लोगों की समस्या लोगों के साथ बैठकर ही हल करेंगे, तो उसका सही हल निकलेगा. उनका कहना है कि जहां की परेशानी है वही के लोगों के बीच बैठकर इसका हल किया जाए.

3rd अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन में प्रदर्शनी

कार्यक्रम में मौजूद प्रदर्शनी

भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई तरह की बेहतरीन प्रदर्शनी लगाई गई. जैसे कि- कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां, गनीवां, छतरपुर, रीवा, कटनी, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, दमोह, डिण्डौरी, सीधी, सागर, पन्ना की प्रदर्शनी लगाई. साथ ही जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के खाद्य विज्ञान विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग सतना, मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड भोपाल के द्वारा भी श्री अन्न के मूल्यवर्धित व जैविक कीटनाशकों का प्रदर्शन, मशरूम के मूल्य संवर्धित उत्पाद एवं जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई.

ये भी पढ़ें: महेन्द्रगढ़ के बुडीन गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन, किसानों को प्राकृतिक खेती पर दी गई महत्तपूर्ण जानकारी

साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा इस कार्यक्रम में लोगों को जन जागरूक करने हेतु विशिष्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

English Summary: 3rd International SDG Conference organized in Chitrakoot on the 14th death anniversary of Bharat Ratna Rashtra Rishi Nanaji
Published on: 27 February 2024, 11:53 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now